Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 24, 2023, 08:31 AM (IST)
India Vs Australia 2nd ODI Live Streaming: Asia Cup 2023 जीत के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम One Day International (ODI) सीरीज अपना परचम लहराने वाली है। इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचो की ODI सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का पहला मैच 23 सितंबर को मोहाली में खेला गया था। वहीं, आज इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाने वाला है। यह मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले मुकाबले की बात करें, तो टीम इंडिया ने 5 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। अगर आप क्रिकेट के डाय-हार्ट फैन हैं और इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले इस रोमांचक मुकाबले को मिस नहीं करना चाहते, तो यहां जान लें कब और कहां फ्री देख सकेंगे IND vs AUS के बीच होन वाला दूसरा ODI मैच। और पढें: IND vs AUS Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच U19 World Cup 2024 फाइनल मैच आज, फोन पर ऐसे देखें Live
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला दूसरा ODI मैच आज 24 सितंबर रविवार के दिन आयोजित होगा। जैसे कि हमने बताया इस मैच को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत दोपहर 1.30 बजे से होगी। वहीं, टॉस 1 बजे किया जाएगा। टॉस जीतने वाली टीम निर्णय लेगी कि वह पहले बल्लेबाजी करेंगे या फिर गेंदबाजी। अगर आप टीवी पर मैच को देखना चाहते हैं, तो मैच की लाइवस्ट्रीम स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर की जाएगी। और पढें: India vs Australia 5th T20 Match Live: आज टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला, फोन पर ऐसे देखें लाइवस्ट्रीमिंग
इसके अलावा, कुछ लोग अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर चले जाते हैं। हालांकि, घर से बाहर भी आप अपने स्मार्टफोन पर मैच को लाइव देख सकते हैं वो भी बिल्कुल फ्री। दरअसल, ODI सीरीज को Jio Cinema पर फ्री स्ट्रीम किया जा रहा है, वो भी बिल्कुल फ्री। आप अपने फोन में जियो सिनेमा ऐप डाउनलोड करके मैच फ्री में लाइव देख सकेंगे। और पढें: India vs Australia 3rd T20 match: तीसरा टी-20 मुकाबला आज, जानें कब और कहां देखें लाइव मैच
1. सबसे पहले अपने एंड्रॉइड या फिर आईफोन में Google Play store या फिर App store से Jio Cinema ऐप डाउनलोड करके इंस्टॉल करें।
2. इसके बाद ऐप इस्तेमाल करने के लिए लॉग-इन करें।
3. लॉग-इन करने के बाद आपके जियो सिनेमा ऐप के होम पर ODI मैच का बैनर देखने को मिलेगा।
4. इस बैनर पर क्लिक करके आप मैच को बिल्कुल फ्री में लाइव देख सकेंगे।
5. इसके अलावा, ऐप में एक स्पोर्ट्स सेक्शन भी मौजूद है, जहां जाकर मैच देख सकेंगे।