
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 14, 2024, 09:01 PM (IST)
Independence Day 2024: इस 15 अगस्त भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। गुरुवार को PM Modi लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस समारोह की शुरुआत करेंगे। यह पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला राष्ट्र के नाम संबोधन होगा। कई लोगों का सपना होता है कि वह इस दिन खुद लाल किला जाकर सामने से इस भव्य समारोह का साक्षी बनें। अगर आप कुछ कारणों की वजह से लाल किला नहीं जा पाए हैं, तो आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे इस पूरे कार्यक्रम को TV पर लाइव देख सकते हैं। अगर आपके पास टीवी नहीं है, तो आप अपने स्मार्टफोन व लैपटॉप पर भी 15 अगस्त का कार्यक्रम ऑनलाइन Live देख सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे और पढें: IMC 2025: PM Modi ने लॉन्च किया Mumbai One App, मेट्रो, बस और ट्रेन का टिकट अब सिर्फ एक क्लिक में
अगर आप लाल किला नहीं जा पाएं हैं, तो आप घर बैठे Independence Day सेलिब्रेशन को इन्जॉय कर सकते हैं। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण Doordarshan चैनल पर किया जाता है। इसके अलावा, अन्य न्यूज चैनल्स पर भी इसे लाइव प्रासारित किया जाएगा। और पढें: BSNL 4G Launched: PM Modi ने भारत में लॉन्च की स्वदेशी 4जी सर्विस, यूजर्स को मिलेगी बेहतर नेटवर्क कवरेज
अगर आपके घर में TV नहीं है और आप इस समारोह को अपने मोबाइल या फिर लैपटॉप पर देखना चाहते हैं, तो आपके पास ऑनलाइन ऑप्शन भी उपलब्ध है। आप Doordarshan के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर समारोह का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा, दूरदर्शन के ऑफिशियल YouTube चैनल पर भी इसे लाइवस्ट्रीम किया जाएगा। इसके अलावा, PM Modi के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल्स पर भी इस समारोह को लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा। और पढें: 79th Independence Day: Har Ghar Tiranga अभियान शुरू, ऐसे अपलोड करें तिरंगे के साथ फोटो और पाएं सर्टिफिकेट
लगभग सुबह 6.30 बजे से इस कार्यक्रम की शुरुआत हो जाएगी। PM Modi पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद लाल किले की प्राचीर पर पहुंचकर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। तकरीबन 7.30 बजे प्रधानमंत्री तिरंगा फहराकर राष्ट्र के नाम संबोधन शुरू करेंगे। 8.30 या फिर 9 बजे के बाद राष्ट्रगान होगा और फिर पीएम मोदी पीएम आवाज की तरफ रवाना होंगे।