
IPL 2023 (Indian Premier League) आज से शुरू हो रहा है। पहला मैच Gujarat Titans और Chennai Super Kings के बीच होगा। यह अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में खेला जाएगा। क्रिकेट के लवर कई तरह से IPL 2023 Live देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि IPL के 16 एडिशन में कुल 10 टीम शामिल होंगी। ये भारत के 12 अलग-अलग शहरों में मैच खेलेंगी। आइये, जानें मैच को कब और कहां लाइव देख पाएंगे।
IPL के इस सीजन में स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ब्रॉडकास्ट कॉन्ट्रैक्ट को किया है। जबकि Viacom 18 ने भारत में BCCI से कुल 20,500 करोड़ रुपये में लाइव स्ट्रीम मैचों के अधिकार खरीद लिए हैं।
BCCI ने 2023-2027 सीजन के लिए IPL ब्रॉडकास्ट राइट 48,390 करोड़ रुपये (6.2 बिलियन डॉलर) में बेचे। इसके बाद, IPL दुनिया के दूसरे सबसे मूल्यवान टूर्नामेंट के रूप में ळइथ से आगे निकल गया।
बता दें कि Jio Cinema ने घोषणा की कि IPL 2023 को भारत में फ्री देखा जा सकेगा। इसके बाद से IPL Live Streaming पूरी तरह से बदल गया है। आईपीएल 2023 की लाइव स्ट्रीम देखने के लिए क्रिकेट लवर को इस साल OTT सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं होगी।
सभी मैच 4K रेजोल्यूशन (अल्ट्रा एचडी) में अंग्रेजी, मराठी, अंग्रेजी सहित 12 भाषाओं में सभी टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए फ्री में उपलब्ध होंगे। इस सीजन में, Jio Cinema एक फ्री मल्टी-कैम सुविधा देने का भी क्लैम कर रहा है।
IPL 2023 के मैचों का ब्रॉडकास्ट टेलीविजन पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क द्वारा किया जाएगा। स्टार ने अगले पांच वर्षों के लिए घरेलू प्रसारण के टीवी अधिकार हासिल करने के लिए बीसीसीआई को कुल 23,575 करोड़ रुपये दिए हैं। यह पैकेज के हिस्से के रूप में 2023 और 2024 में 74 मैचों का प्रसारण करेगा। यह 2025 और 2026 में 84 मैचों का प्रसारण करेगा, इसके बाद 2027 में 94 लाइव प्रसारण होंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language