30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

JioDive VR Headset में IPL देखकर मिलेगा स्टेडियम वाला मजा, ऐसे करें इस्तेमाल

IPL 2023 खत्म होने से पहले अगर आप भी JioDive VR Headset के जरिए वर्चुअली स्टेडियम वाला फील लेना चाहते हैं, तो जान लीजिए कैसे करें इसका इस्तेमाल।

Published By: Manisha

Published: May 01, 2023, 06:54 PM IST

How to use JioDive VR headset

Story Highlights

  • JioDive VR हेडसेट की कीमत 1299 रुपये है
  • इसे कंपनी की वेबसाइट या फिर जियोमार्ट से खरीदा जा सकता है
  • डिवाइस के जरिए IPL मैच को 360 डिग्री एंगल पर देखा जा सकता है

Jio कंपनी ने अपना पहला वर्चुअल-रियालिटी हेडसेट JioDive VR भारत में लॉन्च कर दिया है। यह हेडसेट यूजर्स को 360 डिग्री एंगल पर आईपीएल मैच देखने की सुविधा देता है। मैच को 360 डिग्री एंगल से देखना मतलब घर बैठे वर्चुअली स्टेडियम वाली फील लेना है। खास बात यह है कि यह हेडसेट काफी किफायती है, जिसे कोई भी खरीद सकता है। कंपनी ने इसे महज 1299 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है।

IPL 2023 खत्म होने से पहले अगर आप भी JioDive VR Headset के जरिए वर्चुअली स्टेडियम वाला फील लेना चाहते हैं, तो इस डिवाइस को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट व JioMart से खरीद सकते हैं। अगर आपने ऑर्डर प्लेस कर दिया है, तो यहां जान लीजिए JioDive VR Headset पर कैसे देखें आईपीएल मैच लाइव।

 

JioDive VR headset को इस्तेमाल करने का यह है तरीका-

पहला स्टेप

सबसे पहले बॉक्स पर मौजूद QR code को स्कैन करके JioImmerse App इंस्टॉल करें।

दूसरा स्टेप

अब जरूरी परमिशन देते हुए ऐप लॉग-इन करें।

तीसरा स्टेप

अब आपको JioDive पर टैप करना है।

चौथा स्टेप

अगली विंडो पर आपको ‘Watch on JioDive’ चुनना है।

पांचवा स्टेप

अब आपको JioDive का कवर निकालकर वहां अपना फोन प्लेस करना है। ध्यान रहे इस डिवाइस में आप 4.7 से लेकर 6.7 इंच के डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लगा सकते हैं।

छठा स्टेप

डिवाइस में फोन लग जाने के बाद हेडसेट के स्टैप्स एडजस्ट करते हुए डिवाइस को अपन सिर पर कंफर्टेबली बांध लें।

TRENDING NOW

Jio कनेक्शन होना है जरूरी

यह डिवाइस इस्तेमाल करने से पहले यह जरूर जान लें कि JioImmerse app का एक्सेस करने के लिए यूजर्स के पास Jio 4G, Jio 5G या Jio Fiber कनेक्शन का होना जरूरी है। साथ ही स्मार्टफोन में कम से कम Android 9 और iOS 15 का होना जरूरी है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड और आईफोन दोनों को सपोर्ट करता है। जैसे कि हमने बताया यह डिवाइस कंपनी ने सिर्फ 1,299 रुपये में लॉन्च किया है, जिसे आप ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। इस डिवाइस के जरिए कॉन्टेंट को 360 डिग्री एंगल पर देखा जा सकता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language