comscore

Telegram Update: टेलीग्राम में आया नया पावर सेविंग मोड, जानें कैसे करें यूज

Telegram अपडेट के साथ कंपनी ने कई नए फीचर्स पेश किए हैं। इनमें एक ऐसा फीचर भी आया है, जो ऐप का यूज करते समय फोन की बैटरी बचाने में मदद करेगा। यहां इसे यूज करने का तरीका बताया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 11, 2023, 05:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Telegram में पावर सेविंग मोड के साथ ऑटो सेंड इनवाइट लिंक जैसे फीचर्स आए हैं।
  • इसके लिए सेटिंग में नया ऑप्शन दिया जा रहा है।
  • पावर सेविंग मोड ऑन होने के बाद फोन की बैटरी को सेव किया जा सकेगा।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Telegram एक लोकप्रिय मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के 500 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक से एक अच्छे फीचर्स लेकर आती है। अब एक नए अपडेट में टेलीग्राम ने कई फीचर्स पेश किए हैं, जिसमें से एक पावर सेविंग मोड फीचर है। news और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत

इसकी मदद से यूजर्स अपने डिवाइस की बैटरी को सेव कर पाएंगे। इसके अलावा, कंपनी ने नए अपडेट के साथ और भी कई फीचर्स जैसे Granular Play Speed आदि पेश किए हैं। अगर आप टेलीग्राम का अधिक यूज करते हैं और इससे आपके फोन की बैटरी जल्दी चली जाती है तो अब परेशान न हों। ऐप के नए पावर सेविंग मोड की मदद से अपने डिवाइस की बैटरी को बचा सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे पढ़ें। news और पढें: भारत सरकार का बड़ा फैसला, बिना SIM बिल्कुल नहीं चलेगा WhatsApp, जल्द लागू होगा ये सख्त नियम

Telegram Power Saving Mode

Telegram अपने यूजर्स को ऐप के भीतर कुछ एनिमेशन को मोशन सेटिंग को कम करने के साथ डिसेबल करने की सुविधा देता है। अब यूजर्स नए पावर सेविंग मोड के साथ बैटरी भी बचा सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि टेलीग्राम का अधिक यूज करने पर भी आपके फोन की बैटरी न जाए, तो अपडेट के साथ नए फीचर पावर सेविंग मोड का यूज करें। इसे डिवाइस की बैटरी लाइव को बढ़ाने के लिए इनेबल किया जा सकता है। news और पढें: Telegram का आया बड़ा अपडेट, लॉन्च किए लाइव स्टोरीज और Liquid Glass UI के नए फीचर्स

कैसे करें यूज?

जानकारी के लिए बता दें कि एक तय बैटरी परसेंटेज पर पहुंचने के बाद यह अपने आप ऑन हो जाता है। iOS यूजर्स इस मोड का यूज कुछ लिमिट बैकग्राउंट अपडेट के साथ कर सकते हैं। यूजर्स को सेटिंग में जाकर पावर सेविंग मोड को ऑन करना होगा।

  • सबसे पहले सेटिंग में जाएं। यहां आपको पावर सेविंग मोड मिलेगा।
  • इसके बाद आप एक परसेंटेज सेट करना होगा। जैसे अगर आप 20 प्रतिशत से करते हैं तो पावर सेविंग मोड इतनी बैटरी रह जाने के बाद इनेबल हो जाएगा।
  • इसके इनेबल होते ही Auto Play videos, Autoplay GIFs और Animation Stickers अपने आप डिसेबल हो जाएंगे।