
Meta के स्वामित्व वाला शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म अपने यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स लेकर आ रहा है। हाल में लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने Reels के लिए नए एडिटिंग टूल पेश किए हैं। इसमें Spilt, Replace और Speed शामिल हैं। ये फीचर्स यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बेहतर तरीके से रील एडिट करने की सुविधा देते हैं और वे ऐप से बाहर आए बिना ही उसे शेयर भी कर सकते हैं। यूजर्स को थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं होगी। अगर आपने इंस्टाग्राम के इन नए फीचर का यूज नहीं किया है तो परेशान न हों। हम यहां इन्हें यूज करने का पूरा तरीका बताने वाला हैं। आइये, जानें।
इंस्टाग्राम के ये नए एडिटिंग टूल अपने नाम के अनुसार काम आते हैं। इसका Spilt फीचर यूजर्स को वीडियो क्लिप को दो पार्ट में करने में मदद करता है। वे इन दोनों पार्ट को अलग-अलग एडिट कर सकेंगे।
वहीं, दूसरा Replace टूल यूजर्स को एडिट करते समय अन्य क्लिप के समय या क्रम में बदलाव किए बिना एक वीडियो क्लिप को दूसरी क्लिप के साथ स्वैप करने देता है।
नए एडिंग टूल स्पीड के नाम से ही पता चल रहा है यह यूजर्स को वीडियो क्लिप की स्पीड बदलने की सुविधा देता है। यूजर्स को वीडियो क्लिप की स्पीड बढ़ाने या घटाने का ऑप्शन मिलता है।
Author Name | Mona Dixit
Select Language