
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 03, 2025, 09:00 PM (IST)
Instagram Reels फोटो व वीडियो शेयरिंग ऐप का काफी पॉपुलर फीचर है। इंस्टा पर यूजर्स घंटों तक रील्स देख सकते हैं। कई बार कोई रील्स आपको पसंद आ जाती है, तो उसे आप इंस्टाग्राम स्टोर व DM सेक्शन के जरिए अपने दोस्तों को भी भेज देते हैं। हालांकि, अब यूजर्स इंस्टाग्राम रील्स को WhatsApp Status पर भी शेयर कर सकते हैं। कुछ समय तक यह दिक्कत आ रही थी कि इंस्टा रील्स व्हाट्सऐप स्टेटस पर तो आ जाती थी, लेकिन उसकी ऑडियो गायब हो जाती थी। हालांकि, अब यह दिक्कत भी फिक्स कर दी गई है। अब यूजर्स आसानी से इंस्टाग्राम रील्स को व्हाट्सऐप स्टेटस पर शेयर कर सकेंगे। आइए जानते हैं कैसे। और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार
1. सबसे पहले अपने फोन में Instagram ओपन करें। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
2. इसके बाद Instagram Reels को ओपन करें। और पढें: फोन पर Reels देखना छोड़ो, अब Instagram का TV App भी जल्द होगा लॉन्च!
3. जिस भी रील्स को आप अपने WhatsApp Status पर शेयर करना चाहते हैं, उसके बॉटम पर दिख रहे Share आइकन पर क्लिक करें।
4. अब आपको रील्स के नीचे कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें WhatsApp के भी दो ऑप्शन मौजूद होंगे।
5. एक ऑप्शन में WhatsApp व दूसरे में WhatsApp Status मौजूद होगा। अगर आप व्हाट्सऐप स्टेटस में इंस्टाग्राम रील्स को शेयर करना चाहते हैं, तो आपको व्हाट्सऐप स्टेटस ऑप्शन को चुनना होगा।
6. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद इंस्टाग्राम रील आपके व्हाट्सऐप स्टेटस पर ऑडियो के साथ आ जाएगी।
यह फीचर उन लोगों के भी काफी काम आने वाला है, जो अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी रील्स क्रिएट करते हैं। ऐसे वे अपनी रील्स पर ज्यादा से ज्यादा Reach लाने के लिए रील को व्हाट्सऐप स्टेटस में शेयर कर सकते हैं। अभी तक वह रील्स को डायरेक्ट व्हाट्सऐप स्टेटस में भेज नहीं सकते थे, लेकिन नए फीचर के बाद अब वह अपनी इंस्टाग्राम रील्स को डायरेक्टली व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगा सकेंगे।