Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jan 08, 2025, 06:16 PM (IST)
WhatsApp भारत का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। इस ऐप के जरिए आप न केवल दूर बैठे अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ चैट कर सकते हैं बल्कि ऐप में वीडियो कॉलिंग, पेमेंट और लोकेशन शेयरिंग जैसे कई एडवांस फीचर शामिल है। लाइव लोकेशन की बात करें, तो यह फीचर सिक्योरिटी के लिहाज से जितना जरूरी है उतना ही यह फीचर आपके लिए खतरनाक भी साबित हो सकता है। दरअसल, कई बार आप व्हाट्सऐप पर अपने दोस्तों को लाइव लोकेशन शेयर करते हैं। ऐसे में कई बार आप भूल लाइव लोकेशन को बंद करना भूल जाते हैं, तो वो कॉन्टेक्ट अपनी लोकेशन को ट्रैक करते रहते हैं। और पढें: नोएडा में हुई 12 करोड़ की ठगी, WhatsApp का सहारा लेकर लगाया चूना, जानें कैसे रहे सुरक्षित
अगर आप भी WhatsApp पर अपनी लाइव लोकेशन भेजकर भूल जाते हैं, तो आपके लिए इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एक सीक्रेट फीचर मौजूद है। यह फीचर आपको उन कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट दिखा देगा, जो आपकी लाइव लोकेशन देख सकते हैं। और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत
1. व्हाट्सऐप पर उन कॉन्टेक्स जिनके साथ आपके कभी न कभी अपनी लाइव लोकेशन शेयर की है, उनकी लिस्ट देखने के लिए आपको सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp ओपन करना होगा। और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम
2. इसके बाद टॉप पर दिख रहे तीन डॉट मैन्यू आइकन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको Settings पर टैप करें।
4. अगली विंडो में Privacy वाले ऑप्शन पर जाना होगा।
5. प्राइवेसी में जानें के बाद आपको स्क्रोल-डाउन करके नीचे Location का ऑप्शन दिखेगा।
6. Location पर क्लिक करके आप उन सभी कॉन्टेक्ट्स की लिस्ट देख सकते हैं, जिनके साथ आपने कभी न कभी अपनी लाइव लोकेशन शेयर की हो। यदि आप नहीं चाहते कि उन्हें आपकी लाइव लोकेशन दिखे, तो आप उसे वहां से बंद कर सकते हैं।
अगर आपको भी लगता है कि आपके कई कॉन्टेक्स आपकी लाइव लोकेशन को ट्रैक कर रहे हैं, तो यह फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।