Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 31, 2023, 04:30 PM (IST)
WhatsApp सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। इस ऐप के जरिए आप अपने दोस्तों व परिवारवालों को मैसेज के अलावा, कॉल व वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा, व्हाट्सऐप आए दिन अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स रोलआउट करता रहता है। हाल ही में व्हाट्सऐप ने अपने Status फीचर में एक बड़ा अपग्रेड किया है। अब यूजर्स व्हाट्सऐप स्टेटस में फोटो व वीडियो के अलावा अपना वॉइस नोट भी पब्लिश कर सकते हैं। यह फीचर फाइनली Android और iOS यूजर्स के लिए भारत में रोलआउट हो गया है। और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर
आज से WhatsApp यूजर्स अपने एंड्रॉइड व आईओएस डिवाइस पर Voice Status शेयर कर पाएंगे। अगर आप व्हाट्सऐप वॉइस स्टेटस को अपने सभी कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर नहीं करना चाहते, तो इसके लिए भी आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे। इनमें से एक ऑप्शन सभी यूजर्स के साथ वॉइस स्टेटस शेयर करने की क्षमता प्रोवाइड करता है। एक ऑप्शन कुछ चुनिंदा कॉन्टेक्ट्स के साथ वॉइस स्टेटस शेयर करता है। वहीं, तीसरा ऑप्शन सिर्फ एक शख्स के साथ वॉइस स्टेटस शेयर करने देता है। यह प्राइवेसी सेटिंग नॉर्मल व्हाट्सऐप स्टेटस के समान ही है। और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट
आज सुबह जैसे ही आपने अपना व्हाट्सऐप ओपन किया होगा, तो आपको वॉइस स्टेटस नाम का नया फीचर इंट्रड्यूस किया गया होगा। आप भी अब नए फीचर का आनंद ले सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे व्हाट्सऐप में शेयर करें वॉइस स्टेटस। और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी
-सबसे पहले अपने एंड्रॉइड या आईओएस स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें।
-इसके बाद व्हाट्सऐप स्टेटस सेक्शन पर जाएं।
-यहां आपको एक नया ‘पेंसिल’ आइकन देखने को मिलेगा।
-वॉइस स्टेटस अपलोड करने के लिए आपको इस पेंसिल के आइकन पर क्लिक करना होगा।
-अब नीचे की तरफ आपको एक माइक्रोफोन आइकन पर दिखेगा।
-इस आइकन पर होल्ड करके अपना वॉइस स्टेटस रिकॉर्ड करें।
-स्टेटस रिकॉर्ड होने के बाद आप बगल में दिए ‘Status (Contacts)’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
-यहां आपको चुनना होगा कि आपका वॉइस स्टेटस कौन-कौन सुन सकता है।
-अगर आप चाहते हैं कि आपका वॉइस स्टेटस सभी कॉन्टेक्ट्स सुनें, तो आपको ‘My Contacts’ ऑप्शन चुनना होगा। चुनिंदा कॉन्टेक्ट्स के लिए आपको दूसरा ऑप्शन चुनना होगा, जिसमें जाकर आप उन कॉन्टेक्ट्स को चुन सकते हैं जिन्हें आप अपना वॉइस स्टेटस सुनना चाहते हैं। यह सुविधा सिर्फ एक कॉन्टेक्ट तक भी उपलब्ध है।
-अब Done पर क्लिक करके अपना स्टेटस पोस्ट कर दें।