comscore

WhatsApp वॉइस नोट भेजने से पहले कैसे सुने? ये है तरीका

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए WhatsApp वॉइस नोट भेजने से पहले उससे सुनने के तरीके की जानकारी देने जा रहे हैं। व्हाट्सऐप ने इस फीचर को WhatsApp voice message preview नाम से पेश किया था।

Published By: Manisha | Published: Apr 11, 2023, 06:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp वॉइस नोट को हैंड्स-फ्री भी कर सकते हैं रिकॉर्ड
  • मैसेज रिकॉर्ड होने के बाद सुन सकते हैं प्रीव्यू
  • इस फीचर का नाम WhatsApp voice message preview है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp पर जब भी कोई बात आपको लिखकर नहीं भेजनी होती, तो वॉइस नोट फीचर काम आता है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपनी बात बोलकर सामने वाले को भेज सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं व्हाट्सऐप वॉइस नोट को सेंड करने से पहले आप इसका प्रीव्यू भी सुन सकते हैं। जी हां, व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई खास और काम के फीचर्स लेकर आता है, जिसमें से आधों की जानकारी ज्यादातर लोगों को होती ही नहीं है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए WhatsApp वॉइस नोट भेजने से पहले उससे सुनने के तरीके की जानकारी देने जा रहे हैं। व्हाट्सऐप ने इस फीचर को WhatsApp voice message preview नाम से पेश किया था। आइए जानते हैं कैसे करें इसे इस्तेमाल- news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

WhatsApp वॉइस नोट भेजने से पहले सुने मैसेज का प्रीव्यू, ये है तरीका-

पहला स्टेप

सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप ओपन करें। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

दूसरा स्टेप

इसके बाद आप वॉट्सऐप पर आज जिस इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में वॉइस नोट भेजना चाहते हैं, उसकी चैट ओपन करें।

तीसरा स्टेप

अब वॉइस नोट को रिकॉर्ड करने के लिए टेक्स्ट बार के बगल में दिए माइक्रोफोन के बटन पर टैप करके होल्ड करें।

चौथा स्टेप

वॉइस नोट में हैंड्स फ्री रिकॉर्डिंग के लिए आपको रिकॉर्डिंग के साथ दिख रहे लॉक आइकन को ऊपर की ओर स्लाइड करना होगा।

पांचवा स्टेप

इसके बाद आप व्हाट्सऐप वॉइस नोट को हैंड्स फ्री करके रिकॉर्ड कर सकते हैं।

छठा स्टेप

अब व्हाट्सऐप वॉइस नोट में बोलकर अपनी बात पूरी करें।

सातवां स्टेप

रिकॉर्डिंग खत्म होने के बा आपको स्टॉप बटन पर टैप करना होगा।

आठवां स्टेप

यहां आपको वॉइस प्रीव्यू सुनने का ऑप्शन दिखाई देगा। अपनी रिकॉर्डिंग को सुनने के लिए प्ले बटन पर टैप करें।

नौवा स्टेप

अगर आपका मैसेज सही रिकॉर्ड हुआ है, तो शेयर करने के लिए Send बटन दबाएं।

दसवां स्टेप-

अगर मैसेज सही से रिकॉर्ड नहीं हुआ है, तो आप ट्रैश (trash) दबाकर उस वॉयस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं और ऊपर दिए गए स्टेप्स को दोहरा सकते हैं।

Whatsapp पर इन फीचर्स का भी है इंतजार-

व्हाट्सऐप पर जल्द कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला फीचर ‘Edit’ फीचर है। पिछले काफी समय से रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी जा रही है कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही एडिट फीचर रोलआउट किया जाएगी, जिसके बाद यूजर टाइपो के साथ भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे। साथ ही हाल ही में जानकारी मिली थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप में सिंगल चैट को भी लॉक करने की क्षमता भी प्रोवाइड की जाएगी। अब-तक आप व्हाट्सऐप में केवल ऐप को ही लॉक कर सकते हैं।