Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Apr 11, 2023, 06:27 PM (IST)
WhatsApp पर जब भी कोई बात आपको लिखकर नहीं भेजनी होती, तो वॉइस नोट फीचर काम आता है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप अपनी बात बोलकर सामने वाले को भेज सकते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं व्हाट्सऐप वॉइस नोट को सेंड करने से पहले आप इसका प्रीव्यू भी सुन सकते हैं। जी हां, व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए कई खास और काम के फीचर्स लेकर आता है, जिसमें से आधों की जानकारी ज्यादातर लोगों को होती ही नहीं है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव करें मैसेज, जानें कैसे
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए WhatsApp वॉइस नोट भेजने से पहले उससे सुनने के तरीके की जानकारी देने जा रहे हैं। व्हाट्सऐप ने इस फीचर को WhatsApp voice message preview नाम से पेश किया था। आइए जानते हैं कैसे करें इसे इस्तेमाल- और पढें: Makar Sankranti 2026: AI से बने WhatsApp Stickers भेजकर दें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं, जानें कैसे
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ऐप ओपन करें।
इसके बाद आप वॉट्सऐप पर आज जिस इंडिविजुअल या ग्रुप चैट में वॉइस नोट भेजना चाहते हैं, उसकी चैट ओपन करें।
अब वॉइस नोट को रिकॉर्ड करने के लिए टेक्स्ट बार के बगल में दिए माइक्रोफोन के बटन पर टैप करके होल्ड करें।
वॉइस नोट में हैंड्स फ्री रिकॉर्डिंग के लिए आपको रिकॉर्डिंग के साथ दिख रहे लॉक आइकन को ऊपर की ओर स्लाइड करना होगा।
इसके बाद आप व्हाट्सऐप वॉइस नोट को हैंड्स फ्री करके रिकॉर्ड कर सकते हैं।
अब व्हाट्सऐप वॉइस नोट में बोलकर अपनी बात पूरी करें।
रिकॉर्डिंग खत्म होने के बा आपको स्टॉप बटन पर टैप करना होगा।
यहां आपको वॉइस प्रीव्यू सुनने का ऑप्शन दिखाई देगा। अपनी रिकॉर्डिंग को सुनने के लिए प्ले बटन पर टैप करें।
अगर आपका मैसेज सही रिकॉर्ड हुआ है, तो शेयर करने के लिए Send बटन दबाएं।
अगर मैसेज सही से रिकॉर्ड नहीं हुआ है, तो आप ट्रैश (trash) दबाकर उस वॉयस मैसेज को डिलीट कर सकते हैं और ऊपर दिए गए स्टेप्स को दोहरा सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर जल्द कई नए फीचर्स जुड़ने वाले हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला फीचर ‘Edit’ फीचर है। पिछले काफी समय से रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी जा रही है कि व्हाट्सऐप पर जल्द ही एडिट फीचर रोलआउट किया जाएगी, जिसके बाद यूजर टाइपो के साथ भेजे गए मैसेज को एडिट कर सकेंगे। साथ ही हाल ही में जानकारी मिली थी कि जल्द ही व्हाट्सऐप में सिंगल चैट को भी लॉक करने की क्षमता भी प्रोवाइड की जाएगी। अब-तक आप व्हाट्सऐप में केवल ऐप को ही लॉक कर सकते हैं।