
WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स हैं। इस ऐप का इस्तेमाल हम पर्सनल चैट्स के साथ-साथ ऑफिस या फिर बिजनेस कम्युनिकेशन्स के लिए भी करते हैं। ऐसे में हमें ऐप को अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल करना होता है। ऐसे में कई बार वेब पर आपके पर्सनल चैट्स भी दिखते हैं, जिसे आपके साथ बैठे लोग पढ़ सकते हैं। फोन में आप सिक्योरिटी लॉक लगाकर अपनी निजी चैट्स को तो छिपा सकते हैं, लेकिन डेस्कटॉप पर इसे छिपाना मुश्किल होता है।
आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप डेस्कटॉप या वेब में भी अपने निजी चैट्स को छिपा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा।
WhatsApp Web में दोबारा लॉग-इन करने के बाद आपको केवल कॉन्टैक्ट्स के नाम ही दिखेंगे। उनके द्वारा भेजा गया कोई भी चैट ब्लर दिखेगा। मैसेज पढ़ने के लिए आपको चैट पर जाकर माउस का कर्सर रखना होगा। इसके बाद ही आप किसी भी कॉन्टैक्ट या ग्रुप में आए चैट को पढ़ सकेंगे। इस तरह आपके निजी चैट्स डेस्कटॉप पर भी सुरक्षित रहेंगे और आपके आस-पास बैठे लोग उसे नहीं पढ़ पाएंगे।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language