comscore

Google Chrome की ये सेटिंग्स छिपाएंगे अपके निजी WhatsApp चैट, बहुत आसान है तरीका

WhatsApp Web यूजर्स भी अपने निजी चैट्स को छिपा सकते हैं। इसके लिए गूगल क्रोम में कुछ सेटिंग्स करनी होगी। गूगल क्रोम ब्राउजर में ये सेटिंग्स करने के बाद आपके निजी चैट्स को आस-पास बैठे लोग नहीं पढ़ पाएंगे।

Edited By: Harshit Harsh | Published By: Harshit Harsh | Published: Apr 12, 2023, 12:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Web यूजर भी अपने निजी चैट्स को छिपा सकते हैं।
  • गूगल क्रोम में कुछ सेटिंग्स करने के बाद आपके चैट्स कोई नहीं पढ़ पाएगा।
  • आपके पास बैठे लोगों को यह पता नहीं लगेगा कि आप क्या बात कर रहे हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के दुनिया भर में करोड़ों यूजर्स हैं। इस ऐप का इस्तेमाल हम पर्सनल चैट्स के साथ-साथ ऑफिस या फिर बिजनेस कम्युनिकेशन्स के लिए भी करते हैं। ऐसे में हमें ऐप को अपने स्मार्टफोन के साथ-साथ डेस्कटॉप पर भी इस्तेमाल करना होता है। ऐसे में कई बार वेब पर आपके पर्सनल चैट्स भी दिखते हैं, जिसे आपके साथ बैठे लोग पढ़ सकते हैं। फोन में आप सिक्योरिटी लॉक लगाकर अपनी निजी चैट्स को तो छिपा सकते हैं, लेकिन डेस्कटॉप पर इसे छिपाना मुश्किल होता है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

इस तरह छिपाएं निजी चैट्स

आज हम आपको ऐसे कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप डेस्कटॉप या वेब में भी अपने निजी चैट्स को छिपा सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

  • Google Chrome ब्राउजर्स के लिए कई एक्सटेंशन आते हैं, जो आपके व्हाट्सऐप को वेब वर्जन पर काम करते हैं। इन एक्सटेंशन को इस्तेमाल करके आप अपने निजी चैट्स को ब्लर कर सकेंगे।
  • गूगल क्रोम पर व्हाट्सऐप के एक्सटेंशन को सर्च करने के लिए सबसे पहले अपने ब्राउजर पर जाएं और ‘Privacy Extension For WhatsApp Web’ सर्च करें।
  • इसके बाद आए लिंक में से इस क्रोम एक्सटेंशन को क्रोम वेब स्टोर से अपने गूगल क्रोम ब्राउजर में जोड़ लें। इसके लिए आपको दाहिने तरफ ऊपर दिए ‘Add to Chrome’ बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जिसके बाद यह एक्सटेंशन डाउनलोड होगा और आपके क्रोम ब्राउजर में जुड़ जाएगा।
  • इसके बाद आप क्रोम ब्राउजर को बंद करके दोबारा ओपन करें और WhatsApp Web में लॉग-इन करें।

WhatsApp Web में दोबारा लॉग-इन करने के बाद आपको केवल कॉन्टैक्ट्स के नाम ही दिखेंगे। उनके द्वारा भेजा गया कोई भी चैट ब्लर दिखेगा। मैसेज पढ़ने के लिए आपको चैट पर जाकर माउस का कर्सर रखना होगा। इसके बाद ही आप किसी भी कॉन्टैक्ट या ग्रुप में आए चैट को पढ़ सकेंगे। इस तरह आपके निजी चैट्स डेस्कटॉप पर भी सुरक्षित रहेंगे और आपके आस-पास बैठे लोग उसे नहीं पढ़ पाएंगे। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी