Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 23, 2023, 01:19 PM (IST)
WhatsApp ने फाइनली अपने सभी यूजर्स के लिए नया ‘Edit button’ फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर का ऐलान 22 मई को Meta के CEO Mark Zuckerberg ने किया। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स 15 मिनट के अंदर ही कर सकते हैं। मैसेज भेजने के 15 मिनट बाद उस मैसेज को एडिट करने का ऑप्शन उपलब्ध नहीं होगा।
WhatsApp ‘Edit button’ फीचर यकिनन यूजर्स के लिए काफी काम का साबित होने वाला है। अभी तक व्हाट्सऐप पर यदि कुछ गलत मैसेज टाइप होकर Send हो जाया करता था, तो यूजर्स के पास उस मैसेज को ठीक करने का कोई ऑप्शन उपलब्ध नहीं था। उन्हें मजबूरन उस मैसेज को ‘Delete For everyone’ ऑप्शन चुनकर डिलीट करना पड़ता था। मैसेज डिलीट करने के बाद उसे वह फिर से ठीक टाइप करके भेजते थे। ऐसी स्थिति में मैसेज प्राप्त करने वाला इंसान यूजर्स से कई तरह के सवाल करता है कि उन्होंने मैसेज में क्या डिलीट किया और क्यों। इस तरह की सफाई देने से बचने के लिए अब ‘Edit’ फीचर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
IT’S HERE 📣 Message Editing is rolling out now.
You now get up to 15 minutes after sending a message to edit it. So you don’t have to worry if you duck it up 🦆 pic.twitter.com/JCWNzmXwVr
— WhatsApp (@WhatsApp) May 22, 2023
व्हाट्सऐप एडिट फीचर की मदद से यूजर एक क्लिक पर टाइपो के साथ Send हुए मैसेज को एडिट करके ठीक कर सकेंगे। ध्यान देने वाली बात यह है कि मैसज एडिट करने के लिए यूजर्स के पास केवल 15 मिनट का ही समय होगा। 15 मिनट बाद एडिट ऑप्शन चैट पर उपलब्ध नहीं होगा।
Meta के स्वामित्व वाली कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि यह नया फीचर सभी यूजर्स के लिए नए अपडेट के साथ रोलआउट कर दिया गया है। हालांकि, इस अपडेट को स्टेज मैनर में रोलआउट किया गया है, ऐसे में जरूरी नहीं कि यह फीचर आपको तुरंत उपलब्ध हो जाए। इसे आप तक पहुंचने में थोड़ा समय भी लग सकता है। अगर आपको नए अपडेट के साथ नया ‘Edit button’ फीचर मिल गया है, तो जान लीजिए इसे इस्तेमाल कैसे करना है।
पहला स्टेप- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करें और उस चैट को ओपन करें जिसके मैसेज को आप एडिट करना चाहते हैं।
दूसरा स्टेप- अब एडिट करने वाले मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करके रखें।
तीसरा स्टेप- मैसेज पर लॉन्ग-प्रेस करने पर आपको पॉप-अप के जरिए नया Edit Message बटन मिलेगा।
चौथा स्टेप- अब Edit Message बटन पर क्लिक करके मैसेज को ठीक करें।
पांचवा स्टेप- मैसेज एडिट करके Done पर क्लिक कर दें। इस तरह वह मैसेज एडिट हो जाएगा।
ध्यान रखें ये बातें- WhatsApp पर नया ‘Edit button’ फीचर पाने के लिए आपको अपना व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा। इसके अलावा, इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप ने इस फीचर को 15 मिनट के टाइम-फ्रेम तक ही उपलब्ध कराया है। साधारण शब्दों में कहें तो आप किसी भी मैसेज को Send करने के 15 मिनट के अंदर ही एडिट कर सकते हैं 16 व 17 मिनट पर आप मैसेज को एडिट नहीं कर सकेंगे। एडिट मैसेज फीचर का गलत इस्तेमाल न हो इसके लिए कंपनी ने मैसेज के नीचे ‘Edited’ नाम का टैग देगी, ताकि मैसेज प्राप्त करने वाले यूजर्स समझ सकें कि मैसेज को एडिट किया गया है।