Published By: Mona Dixit | Published: Jun 19, 2023, 01:13 PM (IST)
Meta के लोकप्रिय शॉर्ट वीडियो शेयरिंग ऐप Instagram ने हाल में अपने broadcast Channel फीचर को ग्लोबली रोल आउट कर दिया है। Telegram जैसे इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स आसानी से एक बार में अपडेट को बड़ी संख्या में लोगों तक पहुंचा जा सकते हैं। पहले यह चुनिंदा देशों और रीजन के लिए उपलब्ध था। हालांकि, अब इसका विस्तार करते हुए कंपनी ने इसे ग्लोबल स्तर पर रोल आउट करना शुरू कर दिया है। अगर आपने अभी तक इंस्टग्राम के इस चैनल फीचर का यूज नहीं किया है और आप अपना चैनल क्रिएट करना चाहते हैं तो यह आर्किटल पढ़ें। यहां चैनल बनाने का पूरा प्रोसेस बताया गया है। आइये, जानते हैं। और पढें: Instagram पर जमकर वायरल हो रहा है Video Collages फीचर, ऐसे बनाएं ऐसे चुटकियों में बनाएं, जानें प्रोसेस
Instagram Broadcast Channels फीचर के जरिए क्रिएटर्स अपने ब्रॉडकास्ट चैनल्स पर इनवाइटेड और सब्स्क्राइब्ड फॉलोअर्स के लिए टेक्स्ट, वीडियो और फोटो अपडेट शेयर कर सकेंगे। केवल चैनल क्रिएट करने वाला ही उस पर मैसेज भेज सकेगा। फॉलोअर्स केवल कंटेंट पर अपना रिएक्शन दे सकते हैं। टेक्स्ट और वीडियो के अलावा चैनल में पोल भी सेंड किए जा सकते हैं और फॉलोअर्स उसका आंसर दे सकते हैं। और पढें: Instagram Reels में अब देख सकेंगे अपने पसंद का कॉन्टेंट, आ गया नया 'Your Algorithm' टूल, ऐसे करें इस्तेमाल
बता दें कि यह फीचर Android और iOS डिवाइस दोनों के लिए अपलब्ध है। चैनल क्रिएट करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। और पढें: Instagram यूजर्स के लिए आया नया फीचर, शेयर कर पाएंगे पब्लिक स्टोरी