28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Lok Sabha Election 2024: घर बैठे वोटर लिस्ट में ऑनलाइन चेक करें अपना नाम, काफी आसान है प्रोसेस

लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है। चुनाव शुरू होने से पहले वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर चेक कर लें। यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद नहीं है, तो आप वोट नहीं दे सकेंगे।

Published By: Manisha

Published: Mar 17, 2024, 04:28 PM IST

Lok Sabha Election 2024

Story Highlights

  • लोकसभा चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है
  • चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में चेक कर लें अपना नाम
  • बिना वोटर लिस्ट के नाम के नहीं दे पाएंगे वोट

Lok Sabha Election 2024 की तारीखों का ऐलान हो गया है। चुनाव 19 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। यदि आप भी लोकसभा चुनाव के लिए उत्साहित हैं और वोट देने का मन बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी जरूरी है। वोट देने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना जरूरी है। हालांकि, कई बार होता है कि लोगों को मालूम नहीं होता कि उनका नाम वोटर लिस्ट से कट चुका है। ऐसे में वह जब वोट देने जाते हैं, तो उन्हें पता चलता है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है ही नहीं।

आपके साथ यह धोखा न हो इसलिए चुनाव से पहले चेक कर लें कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप की मदद से वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं वोटर लिस्ट में अपना नाम देखने का प्रोसेस।

वोटर लिस्ट में ऐसे ऑनलाइन देखें अपना नाम-

पहला स्टेप- वोटर लिस्ट में अपना नाम Online चेक करने के लिए आपको सबसे पहले https://electoralsearch.eci.gov.in/ यूआरएल पर जाएं।

दूसरा स्टेप- इसके बाद आपके सामन VOTERS’ SERVICE PORTAL ओपन हो जाएगा। यह पोर्टल हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में उपलब्ध है। आप अपनी सुविधानुसार भाषा का चयन कर सकते हैं।

तीसरा स्टेप- यहां आपको तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। इनमें विवरण द्वारा खोजें, ईपीआईसी द्वारा खोजें और मोबाइल द्वारा खोजें ऑप्शन शामिल हैं।

1. विवरण द्वारा खोजें वाले ऑप्शन में आपको अपना अपने राज्य का नाम, अपना नाम व डेट ऑफ बर्थ जैसी डिटेल्स भरकर सर्च करना होगा।

2. ईपीआईसी द्वारा खोजें वाले ऑप्शन में आप अपने वोटर कार्ड पर दिए EPIC Number के जरिए सर्च कर सकते हैं।

3. मोबाइल द्वारा खोजें ऑप्शन में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व कैप्चा कोड डालकर सर्च करना होगा। वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।

TRENDING NOW

उपरोक्त किसी भी ऑप्शन के जरिए आप वोटर लिस्ट में अपना नाम ढूंढ सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि वोट देने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना अनिवार्य है। यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं होग, तो आप वोट नहीं दे सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language