Published By: Mona Dixit | Published: Jul 19, 2023, 02:57 PM (IST)
Aadhaar Card online service
UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) भारतीय नागरिकों को अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट करने की सुविधा देता है। आधार कार्ड में लोगों का सही नाम, लिंग और जन्मतिथि आदि होना बहुत जरूरी है। आधार डिटेल अपडेट करने के लिए समय-समय पर UIDAI कई ऑप्शन देता है। इस समय लोगों को अपने डेमोग्राफिक डिटेल जैसे पता आदि अपडेट करने का ऑप्शन मिल रहा है। और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड
लोग 14 सितंबर तक फ्री में आधार कार्ड पर लिखे अपने पते को अपडेट करा सकते हैं। इसके अलावा, यूजर्स के पास जरूरत पड़ने पर अपना फोन नंबर, फोटो और अन्य आधार जानकारी अपडेट कराने का भी ऑप्शन है। और पढें: Aadhaar card में नाम, जन्मतिथि या पता है गलत? तो सिर्फ मोबाइल फोन से घर बैठे ऐसे करें ठीक
‘बाल आधार’ के मामले में ये जानकारियां अपडेट होना बहुत जरूरी है। अगर आपने अपने आधार या अपने बच्चे के आधार में कुछ अपडेट कराया है और यह जांचना चाहते हैं कि यह अपडेट हुआ है या नहीं तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। यहां इसका पूरा तरीका बताया गया है। डिटले में जानने के लिए नीचे पढ़ें। और पढें: आपका Aadhaar card कहां-कहां हुआ है इस्तेमाल? ऐसे जानें
Aadhaar Card अपडेट स्टेटस देखने के लिए EID (एनरोलमेंट आईडी), आधार स्टेटस की जांच करने के लिए SRN या URN की जरूरत होगी। EID आपके नामांकन स्लिप के टॉप पर दिखाई देगा। इसमें 14 अंकों की नामांकन संख्या (1234/12345/12345) और नामांकन की 14 अंकों की तारीख और समय (yyyy/mm/dd hh:mm:ss) होता है। ये 28 अंक मिलकर आपकी नामांकन आईडी (EID) बनाते हैं।