comscore

सावधान! सिर्फ आपके पास ही नहीं बल्कि इन्हें भी आ रहे आपके OTP, ऐसे करें बंद

OTP: आपके फोन में आ रहे जरूरी मैसेज या फिर OTP सिर्फ आप तक सीमित नहीं है। यहां जानें आपके अलावा कौन देख रहा है आपके फोन में आने वाले OTP।

Published By: Manisha | Published: Mar 03, 2025, 06:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

OTP (वन टाइम पासवर्ड) वेरिफिकेशन कोड होता है, जो कि आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर आता है। ओटीपी नंबर वेरिफिकेशन के साथ-साथ बड़े-से बड़े ट्रांसजेक्शन में काफी काम आता है। अगर आपको लगता है कि आपके फोन पर आने वाला ओटीपी कोड सिर्फ आप ही एक्सेस कर रहे हैं, तो आप गलत हैं। आपके साथ-साथ आपके फोन में मौजूद कई ऐप्स आपके फोन पर आ रहे ओटीपी को पढ़ रहे होते हैं। ऐसे ऐप न केवल चुपके से आपके OTP को पढ़ते हैं बल्कि वे इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। ऐसे में आपको तुरंत उन ऐप्स की लिस्ट निकाल लेनी चाहिए, तो आपके फोन पर आ रहे SMS को पढ़ रहे हैं। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

फोन में मौजूद एक सेटिंग के जरिए आप उन ऐप्स की लिस्ट देख सकते हैं, जो कि आपके मैसेज बॉक्स में आ रहे SMS को पढ़ते हैं। अगर आपको लगता है कि लिस्ट में कोई अज्ञात ऐप मौजूद है, जो कि आपके OTP का गलत इस्तेमाल कर सकती है तो आप उससे इस एक्सेस को छीन भी सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए मैसेज कैसे भेजें? जानिए यहां

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings ओपन करें। news और पढें: गलत ईमेल भेज दिया? ये बटन दबाते ही मैसेज आ जाएगा वापस, Gmail की ट्रिक का करें इस्तेमाल

2. यहां स्क्रोल-डाउन करके Security and Privacy के ऑप्शन पर जाना है।

3. Security and Privacy वाले ऑप्शन में आपको नीचे की तरफ Privacy Dashboard वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4. अब आपके सामने Privacy Dashboard ओपन हो जाएगा। यहां आपको See Other Permissions पर टैप करना होगा।

5. यहां स्क्रोल-डाउन करने पर सबसे बॉटम में आपको SMS का ऑप्शन दिखेगा।

6. इस ऑप्शन पर जाकर आपको वो सभी ऐप्स की लिस्ट दिखेगी, जो आपके साथ-साथ आपके मैसेज व जरूरी OTP को पढ़ रहे हैं।

अगर इस लिस्ट में कोई अज्ञात थर्ड-पार्टी ऐप मौजूद है, जिसे आप नहीं चाहते कि वो आपके मैसेज पढ़े या फिर आपके OTP को Read करे तो आप इसे बंद भी कर सकते हैं। आपको बस लिस्ट में मौजूद उस ऐप पर टैप करना है, जिसे आप नहीं चाहते कि वो आपके मैसेज पढ़े। उस ऐप पर टैप करने के बाद Don’t Allow के ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद वो ऐप आपके फोन में आने वाले मैसेज व OTP नहीं पढ़ पाएंगे।