comscore

अब घर बैठे WhatsApp से करें गैस सिलेंडर बुक, करना होगा ये नंबर सेव, फिर करें ये काम

क्या आप जानते हैं कि अब घर बैठे ही WhatsApp से गैस सिलेंडर बुक किया जा सकता है? पहले सिलेंडर लेने के लिए लंबी लाइन या फोन कॉल करनी पड़ती थी, लेकिन अब कुछ आसान स्टेप्स से मोबाइल पर ही बुकिंग पूरी हो जाती है। आइए जानते हैं कैसे...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 26, 2025, 01:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गया हैपहले जिन कामों के लिए हमें समय और मेहनत लगती थी, अब वही काम मोबाइल और इंटरनेट के जरिए कुछ ही मिनटों में पूरे हो जाते हैंखासकर मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हमारी जिंदगी को काफी आसान बना दिया हैWhatsApp सिर्फ दोस्तों और परिवार से जुड़ने के काम आता है, बल्कि अब इसके जरिए सरकारी और निजी सेवाओं को भी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता हैइसी कड़ी में LPG गैस सिलेंडर बुकिंग भी WhatsApp पर उपलब्ध हो गई हैअब सिलेंडर बुक करने के लिए लंबी लाइन में खड़ा होने या बार-बार कॉल करने की जरूरत नहीं है

गैस सिलेंडर बुक करने के लिए WhatsApp पर ये नंबर करें सेव

गैस सिलेंडर बुक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने गैस प्रोवाइडर का ऑफिशियल WhatsApp नंबर सेव करना होगाप्रमुख गैस कंपनियों के नंबर हैं, HP Gas (Hindustan Petroleum) – 9222201122, Indane (Indian Oil) – 7588888824, Bharat Gas – 1800224344, अपने इस्तेमाल किए जाने वाले गैस प्रोवाइडर का नंबर फोन में सेव करने के बाद WhatsApp खोलें और उस नंबर को मैसेज करें। सबसे पहले चैट में “Hiलिखकर भेजें। ऐसा करते ही आपको प्रोवाइडर की तरफ से एक ऑटो-रिप्लाई मैसेज मिलेगा, जिसमें आपको बुकिंग से संबंधित कई ऑप्शन दिखाई देंगे।

WhatsApp पर सिलेंडर बुकिंग कैसे करें?

इसके बाद ‘बुक सिलेंडर’ या ‘Refill Bookingवाले ऑप्शन को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको अपनी कस्टमर ID या रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालना होगा। सारी डिटेल्स भरने के बाद आपका गैस सिलेंडर बुक हो जाएगा। बुकिंग कंफर्म होने के तुरंत बाद आपको WhatsApp पर कंफर्मेशन मैसेज भी मिल जाएगा। इस तरीके से घर बैठे अपने समय और मेहनत की बचत करते हुए आसानी से गैस सिलेंडर की बुकिंग की जा सकती है।

डिजिटल बुकिंग से हमारी जिंदगी कैसे आसान हुई है?

विशेषज्ञों के अनुसार, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल हमारी रोजमर्रा की जिंदगी को काफी आसान बना रहा है। पहले जहां सिलेंडर बुक करने के लिए लंबी लाइन और फोन कॉल करना पड़ता था, वहीं अब WhatsApp के जरिए कुछ ही मिनटों में सब कुछ हो जाता है। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो समय की कमी या ट्रैवलिंग की वजह से तुरंत सिलेंडर बुक नहीं कर पाते थे। अब केवल मोबाइल फोन और WhatsApp के जरिए घर बैठे आसानी से सिलेंडर बुक करना संभव है, जिससे लोगों की जिंदगी और भी सरल और सुविधाजनक हो गई है।