26 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

WhatsApp में बैंक अकाउंट ऐड करना है बहुत आसान, बस फॉलो करें ये चंद स्टेप्स

WhatsApp के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए उसमें बैंक अकाउंट ऐड करना होता है। ऐसा करना बहुत आसान है। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके अकाउंट जोड़ सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Mar 27, 2023, 04:40 PM IST

whatsapp

Story Highlights

  • WhatsApp में बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए पेमेंट सेक्शन में जाना होगा।
  • यह सेक्शन आपको ऐप के अंदर ही मिल जाएगा।
  • व्हाट्सऐप की सेटिंग में जाए बिना ही ऐसा किया जा सकता है।

WhatsApp एक लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। हालांकि, मैसेज के अलावा Meta के स्वामित्व वाला यह मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स को वीडियो और वॉयस कॉल करने की सुविधा भी देता है। इतना ही नहीं, इस ऐप के जरिए लोग पैसों का लेन देन भी कर सकते हैं। जी हां, व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को ऑनलाइन पेमेंट सर्विस भी ऑफर करता है।

Phone Pe, Google Pay और Paytm की तरह ही व्हाट्सऐप से भी ऑनलाइन रुपसे भेजे और लिए जा सकते हैं। इसमें यूजर्स को बैंक अकाउंट ऐड करने की सुविधा मिलती है। अगर आपको नहीं पता है कि व्हाट्सऐप पेमेंट मैथड में बैंक अकाउंट कैसे ऐड या लिंक किया जाए, तो परेशान न हों। हम आप इस आर्किटल में आज इसका पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।

WhatsApp में ऐसे ऐड करें बैंक अकाउंट

WhatsApp Payment सर्विस का यूज करने के लिए आपको पहले उसमें अपना बैंक अकाउंट ऐड करना होगा। आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो करके आसानी से ऐसा कर सकते हैं।

  • सबसे पहले अपने फोन में व्हाट्सऐप ओपन करें। उसके बाद राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे तीन डॉट आइकन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करते ही आपको Payments का ऑप्शन दिखाई देगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • अगर आपने पेमेंट के लिए सेटअप किया है तो नया बैंक अकाउंट ऐड करने के लिए स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और Add Payment Method पर क्लिक करें।

WhatsApp

  • या फिर ऊपर रहे फिनिश सेटअप पर क्लिक करके भी आप ऐसा कर सकते हैं।
  • अगर आप Add Payment Method पर क्लिक करगें तो आपको Continue पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने कई सारे बैंक्स की लिस्ट आ जाएगी। आप जिस बैंक का अकाउंट जोड़ना चाहते हैं, उस पर क्लिक करके उसे सिलेक्ट कर लें।

WhatsApp

  • अब Verify का ऑप्शन पर क्लिक करें। व्हाट्सऐप Text मैसेज के जरिए वेरिफाई करेगा।

TRENDING NOW

  • फिर स्क्रीन पर आ रहे दिशा-निर्देशों को फॉलो करते जाएं और मांगे जा रही सभी बैंक अकाउंट डिटेल डालें।

इस तरह आप आसानी से अपने व्हास्टऐप में पेमेंट सर्विस का यूज करने के लिए बैंक अकाउंट ऐड कर पाएंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language