comscore

Google I/O 2025: गूगल का मेगा इवेंट आज, जानें कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीम

Google I/O 2025: गूगल का बड़ा इवेंट आज लाइव होने वाला है। यहां जानें कब इवेंट लाइव होगा और कहां इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 20, 2025, 10:30 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google I/O 2025: गूगल आई/ओ 2025 इवेंट आज यानी 20 मई को आयोजित होने वाला है। यह कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट है। इसमें Android 16 से लेकर Google Gemini तक के अपग्रेडेड फीचर्स से पर्दा उठाया जाएगा। इसके साथ ही AI से जुड़ी अहम घोषणाएं भी की जा सकती हैं। आपको बता दें कि यह गूगल का पहला इवेंट नहीं है। इसे हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को दर्शाया जाता है। news और पढें: Airtel और Google ने मिलकर भारत में RCS मैसेजिंग की शुरु करने का लिया फैसला, WhatsApp को मिलेगी टक्कर!

How to Watch Google I/O 2025

गूगल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा। इस खास इवेंट की लाइन स्ट्रीम कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर की जाएगी, जिससे यूजर्स बिना रुकावट के इवेंट देख पाएंगे। news और पढें: Flipkart Buy Buy 2025 Sale: Google Pixel 10 फोन 7000 रुपये हुआ सस्ता, ऑफर सिर्फ कुछ समय तक

news और पढें: फोन में बैंकिंग ऐप खोलते ही मिलेगी चेतावनी, सिर्फ एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आया ये खास सुरक्षा फीचर

Android 16

गूगल के इवेंट में एंड्रॉइड 16 को लॉन्च किया जा सकता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के आने से डिवाइस पूरी तरह से बदल जाएगा। इसमें नए डिजाइन वाले बटन और आइकन देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, हेल्थ कनेक्ट 2.0 समेत कई अहम फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है। इतना ही नहीं अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में बैटरी को ऑप्टिमाइज करने की सुविधा भी दी जा सकती है, जिससे फोन लंबे समय तक काम कर पाएगा।

Google Gemini

इस बार गूगल जेमिनी को अपग्रेड किया जा सकता है, जिससे रोजमर्रा के काम करना बहुत आसान हो जाएगा। इसके अलावा, जेमिनी के लिए नए फीचर्स को रोलआउट करने की संभावना भी जताई जा रही है। साथ ही, जेमिनी के नए सब्सक्रिप्शन प्लान को भी रोलआउट किया जा सकता है।

Tools

इवेंट में डेवलपर्स के लिए भी अहम घोषणाएं की जा सकती हैं। इनमें गूगल एआई स्टूडियो, नोटबुकएलएम और Gemma जैसे टूल शामिल हैं, जो AI टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इनकी मदद से एप्लिकेशन को आसानी से बनाया जा सकता है। इससे यूजर्स का अनुभव होगा।