
Google I/O 2025: गूगल आई/ओ 2025 इवेंट आज यानी 20 मई को आयोजित होने वाला है। यह कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट है। इसमें Android 16 से लेकर Google Gemini तक के अपग्रेडेड फीचर्स से पर्दा उठाया जाएगा। इसके साथ ही AI से जुड़ी अहम घोषणाएं भी की जा सकती हैं। आपको बता दें कि यह गूगल का पहला इवेंट नहीं है। इसे हर साल आयोजित किया जाता है और इसमें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को दर्शाया जाता है।
गूगल का यह इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे से शुरू होगा। इस खास इवेंट की लाइन स्ट्रीम कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और सोशल मीडिया हैंडल पर की जाएगी, जिससे यूजर्स बिना रुकावट के इवेंट देख पाएंगे।
गूगल के इवेंट में एंड्रॉइड 16 को लॉन्च किया जा सकता है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम के आने से डिवाइस पूरी तरह से बदल जाएगा। इसमें नए डिजाइन वाले बटन और आइकन देखने को मिल सकते हैं। साथ ही, हेल्थ कनेक्ट 2.0 समेत कई अहम फीचर्स का सपोर्ट मिल सकता है। इतना ही नहीं अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम में बैटरी को ऑप्टिमाइज करने की सुविधा भी दी जा सकती है, जिससे फोन लंबे समय तक काम कर पाएगा।
इस बार गूगल जेमिनी को अपग्रेड किया जा सकता है, जिससे रोजमर्रा के काम करना बहुत आसान हो जाएगा। इसके अलावा, जेमिनी के लिए नए फीचर्स को रोलआउट करने की संभावना भी जताई जा रही है। साथ ही, जेमिनी के नए सब्सक्रिप्शन प्लान को भी रोलआउट किया जा सकता है।
इवेंट में डेवलपर्स के लिए भी अहम घोषणाएं की जा सकती हैं। इनमें गूगल एआई स्टूडियो, नोटबुकएलएम और Gemma जैसे टूल शामिल हैं, जो AI टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इनकी मदद से एप्लिकेशन को आसानी से बनाया जा सकता है। इससे यूजर्स का अनुभव होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language