04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Facebook Tips: एक फेसबुक अकाउंट से बनाएं कई प्रोफाइल, यह है आसान तरीका

Facebook के एक अकाउंट से आप चार अलग-अलग प्रोफाइल बना सकते हैं। अगर आप हर किसी के साथ अपनी प्राइमरी फेसबुक प्रोफाइल से बात नहीं करना चाहते हैं तो उसी अकाउंट से अलग प्रोफाइल बना सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Sep 28, 2023, 05:04 PM IST

facebook

Story Highlights

  • Facebook के एक अकाउंट से चार प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं।
  • प्रोफाइल के बीच आसानी से स्विच कर पाएंगे।
  • ये आपको एक अकाउंट से कई प्रोफाइल यूज करने की सुविधा देता है।

Facebook का यूज दुनिया भर में ज्यादातर लोग करते हैं। Meta ने हाल में अपने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के लिए कई नए फीचर्स रोल आउट किए हैं। इसमें मल्टीपल प्रोफाइल सपोर्ट भी शामिल है। अब फेसबुक यूजर्स एक ही अकाउंट पर चार प्रोफाइल तक क्रिएट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि फेसबुक यूजर्स एक अकाउंट से ही अलग-अलग पहचान और नाम के साथ चार प्रोफाइल बना सकते हैं। अगर आपने फेसबुक के इस फीचर का यूज नहीं किया है तो परेशान न हों। हमने यहां अलग-अलग प्रोफाइल यूज करने का पूरा प्रोसेस बताया है। आइये, जानते हैं।

TRENDING NOW

Facebook के एक अकाउंट से क्रिएट करें कई प्रोफाइल

अब आप एक ही फेसबुक अकाउंट पर चार प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं। आप जब जिस प्रोफाइल को यूज करना चाहते हैं, बस एक क्लिक कर उस पर स्विच कर सकते हैं। आप अपने मौजूदा आईडी और पासवर्ड के साथ सभी प्रोफाइल को एक्सेस कर पाएंगे। लॉग इन करने के बाद आप अपने मेन प्रोफाइल पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद अन्य प्रोफाइल पर स्विच करना होगा। यूजर्स अपने प्राइमरी अकाउंट से अलग प्रोफाइल बना सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें।

  • पहला स्टेप- सबसे पहले अपने डिवाइस में Facebook ओपन करें और लॉग इन कर लें।
  • दूसरा स्टेप- फिर प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें। अब सबसे ऊपर आ रहे ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक करें। यहां आपको सभी प्रोफाइल दिखेंगे।
  • तीसरे स्टेप- यहीं आपको क्रिएट न्यू प्रोफाइल का ऑप्शन भी मिलेगा। उस पर क्लिक कर दें।
  • चौथा स्टेप- फिर Get Started पर क्लिक कर दें।
  • पांचवां स्टेप- अब प्रोफाइल नेम डालें और Continue पर क्लिक करें।
  • छठा स्टेप- इसके बाद यूजर आईडी सिलेक्ट कर लें। फिर स्क्रीन पर आ रहे सभी स्टेप्स फॉलो करें और प्रोफाइल क्रिएट कर लें।
  • सातवां स्टेप- इसी तरह आप और भी प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं।

प्रोफाइल पर स्विच करने के लिए अपनाएं यह तरीका

  • कई प्रोफाइल के बीच स्विच करने के लिए भी प्रोफाइल आइकम पर क्लिक करें।
  • फिर ऊपर आ रहे ड्रॉप डाउन मेन्यू पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने सभी प्रोफाइल की लिस्ट आ जाएगी। आप जिसका यूज करना चाहते हैं, उस पर क्लिक कर दें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language