Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 28, 2023, 05:04 PM (IST)
Facebook का यूज दुनिया भर में ज्यादातर लोग करते हैं। Meta ने हाल में अपने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के लिए कई नए फीचर्स रोल आउट किए हैं। इसमें मल्टीपल प्रोफाइल सपोर्ट भी शामिल है। अब फेसबुक यूजर्स एक ही अकाउंट पर चार प्रोफाइल तक क्रिएट कर सकते हैं। इसका मतलब है कि फेसबुक यूजर्स एक अकाउंट से ही अलग-अलग पहचान और नाम के साथ चार प्रोफाइल बना सकते हैं। अगर आपने फेसबुक के इस फीचर का यूज नहीं किया है तो परेशान न हों। हमने यहां अलग-अलग प्रोफाइल यूज करने का पूरा प्रोसेस बताया है। आइये, जानते हैं। और पढें: Facebook Story में अंजाने में शेयर कर दी गलत फोटो या वीडियो, ऐसे करें Delete
अब आप एक ही फेसबुक अकाउंट पर चार प्रोफाइल क्रिएट कर सकते हैं। आप जब जिस प्रोफाइल को यूज करना चाहते हैं, बस एक क्लिक कर उस पर स्विच कर सकते हैं। आप अपने मौजूदा आईडी और पासवर्ड के साथ सभी प्रोफाइल को एक्सेस कर पाएंगे। लॉग इन करने के बाद आप अपने मेन प्रोफाइल पर पहुंच जाएंगे। इसके बाद अन्य प्रोफाइल पर स्विच करना होगा। यूजर्स अपने प्राइमरी अकाउंट से अलग प्रोफाइल बना सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करें। और पढें: Facebook Messenger का Desktop App बंद, अब केवल वेब से होगी मैसेजिंग