comscore

Google Pay से CIBIL स्कोर फ्री में ऐसे करें चेक, जानिए पूरा प्रोसेस

अब CIBIL स्कोर जानने के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाने की जरूरत नहीं, सिर्फ एक क्लिक में आप Google Pay से अपना स्कोर फ्री में चेक कर सकते हैं। न कोई झंझट, न कोई एक्स्ट्रा ऐप। आइए जानते हैं कैसे आप 1-2 मिनट में अपनी क्रेडिट हेल्थ देख सकते हैं, बिल्कुल आसान तरीके से।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 30, 2025, 03:07 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

जब भी आप बैंक से लोन या क्रेडिट कार्ड लेने की सोचते हैं, तो बैंक सबसे पहले आपका CIBIL स्कोर चेक करता है। यह स्कोर बताता है कि आपने पहले लिए गए पैसों को समय पर चुकाया है या नहीं। यानी यह आपके पैसे लौटाने के तरीके और भरोसे को दिखाता है। जितना बेहतर स्कोर होगा, उतने ज्यादा चांस होते हैं कि आपका लोन या कार्ड तुरंत अप्रूव हो जाए। पहले इस स्कोर को चेक करने के लिए अलग-अलग वेबसाइट्स या मोबाइल ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था, लेकिन अब Google Pay ने इस प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है।

Google Pay में मिल रहा है ‘Check Your CIBIL Score’ का ऑप्शन

अब आप अपने मोबाइल में पहले से मौजूद Google Pay ऐप से ही आसानी से अपना CIBIL स्कोर देख सकते हैं। इसके लिए आपको कोई नया ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है। बस Google Pay ऐप खोलें और नीचे की तरफ स्क्रॉल करें। वहां आपको “Check Your CIBIL Score” का ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करके आप अपना स्कोर देख सकते हैं। आप चाहें तो सर्च बार में “CIBIL Score” टाइप करके भी इस ऑप्शन तक पहुंच सकते हैं। यह फीचर बिल्कुल फ्री है और इसका इंटरफेस भी बहुत आसान और यूजर-फ्रेंडली है।

क्या है प्रोसेस

जब आप ‘Check your CIBIL score for free’ वाले बटन पर क्लिक करेंगे, तो एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर और PAN कार्ड नंबर भरना होगा। ध्यान दें कि PAN कार्ड नंबर जरूरी है क्योंकि उसी के आधार पर आपकी क्रेडिट रिपोर्ट जनरेट होती है। इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, जिसे भरकर वेरिफिकेशन पूरा करना होगा। यह पूरा प्रोसेस सिर्फ 1-2 मिनट में पूरा हो जाता है।

फ्री, आसान और भरोसेमंद तरीका

जैसे ही वेरिफिकेशन पूरा हो जाता है, आपकी पूरी क्रेडिट रिपोर्ट और CIBIL स्कोर मोबाइल की स्क्रीन पर दिखने लगता है। आप चाहें तो इसे PDF में डाउनलोड करके अपने फोन में सेव भी कर सकते हैं, ताकि जब जरूरत हो तब तुरंत काम आ सके। यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है जो लोन या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं। Google Pay का यह फीचर पूरी तरह से सुरक्षित और भरोसेमंद है, इसलिए आप इसे बिना किसी डर के इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप भी एक आसान और फ्री तरीका ढूंढ रहे थे जिससे आप तुरंत अपना CIBIL स्कोर देख सकें, तो Google Pay की यह सुविधा आपके लिए बहुत काम की है। सिर्फ एक क्लिक में आप जान सकते हैं कि आपकी क्रेडिट हेल्थ कैसी है और वो भी बिना किसी परेशानी के।