14 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Call forwarding Scam: फोन में टाइप किया यह नंबर तो हैक हो जाएगा अकाउंट, जानें कैसे बचें

Call Forwarding Scam: इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को चूना लगाने के लिए नए तरीके अपना रहे हैं। ऐसे ही एक तरीका कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम है, जिसमें यूजर्स से एक कोड टाइप करवाकर उनका बैंक अकाउंट खाली किया जा रहा है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 22, 2023, 07:03 PM IST

smartphone-dialer

Story Highlights

  • हैकर्स इन दिनों नए कॉल फॉरवर्डिंग स्कैम को अंजाम दे रहे हैं।
  • इसमें यूजर को एक USSD कोड टाइप करने के लिए कहा जा रहा है।
  • ऐसा करने पर यूजर के बैंक अकाउंट का एक्सेस हैकर को हो जाता है।

Call Forwarding Scam: इन दिनों भारत में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। साइबर अपराधी लोगों को चूना लगाने के लिए नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। कभी बैंक एजेंट बनकर, कभी टेलीकॉम ऑपरेटर के एजेंट बनकर, कभी डिलीवरी एजेंट बनकर फर्जी SMS और ई-मेल के जरिए लोगों से निजी डिटेल निकलवाते हैं और उनके बैंक अकाउंट खाली करते हैं। इन दिनों साइबर अपराधी लोगों को USSD (Unstructured Supplementary Service Data) कोड टाइप करवाकर उनके फोन का एक्सेस ले रहे हैं और अपनी मेहनत की कमाई को गवां रहे हैं। लोगों से USSD कोड डायल करवाकर उनके फोन कॉल्स को अपने नंबर पर फॉरवर्ड कर रहे हैं और OTP प्राप्त कर स्कैम कर रहे हैं।

SIM Swap फ्रॉड के लगातार बढ़ रहे मामले को देखते हुए TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को नए सिम कार्ड जारी होने पर इनकमिंग और आउटगोइंग SMS और कॉल पर 24 घंटे तक का प्रतिबंध लगा दिया है। इसे देखते हुए साइबर अपराधी अब कॉल-फॉरवॉर्डिंग स्कैम कर रहे हैं।

इसमें लोगों को स्कैमर्स की तरफ से एक फर्जी कॉल आता है, जिसमें डिलीवरी एजेंट बनकर या अन्य कोई सर्विस एजेंट बनकर उनसे USSD कोड के बाद मोबाइल नंबर टाइप करके कॉल करने के लिए कहा जाता है। ऐसा करने पर यूजर के मोबाइल के SMS और कॉल का एक्सेस साइबर अपराधी द्वारा दिए गए नंबर पर हो जाता है। फिर अपराधी लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर रहे हैं।

कभी न डायल करें ये नंबर

साइबर अपराधी लोगों को *401* के बाद अपना नंबर देते हैं और डायल बटन दबाने के लिए कहते हैं। यह USSD कोड कॉल फॉरवर्डिंग करने का शॉर्टकट तरीका है। इसके जरिए यूजर अपने नंबर पर आने वाले कॉल्स और SMS को अपने किसी दूसरे नंबर पर फॉरवर्ड कर सकते हैं।

TRENDING NOW

कैसे बचें?

जिस तरह से कॉल फॉरवर्डिंग करने के लिए USSD कोड है, उसी तरह से कॉल फॉरवर्डिंग चेक करने के लिए भी USSD कोड्स होते हैं। यूजर अपने फोन में *#21# टाइप करके कॉल फॉरवर्डिंग के स्टेटस को चेक कर सकते हैं। वहीं, *#62# डायल करके यूजर्स अपने कॉल फॉरवर्डिंग को भी देख सकेंगे। सभी फॉरवर्डिंग हटाने के लिए यूजर्स अपने फोन में ##002# डायल कर सकते हैं। इस तरह से उनके नंबर पर आने वाले कॉल्स और मैसेज कहीं और फॉरवर्ड नहीं होगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language