comscore

Budget 2024: फोन पर कैसे देखें बजट लाइव? जानें आसान तरीका

Budget 2024: साल 2024-2025 के लिए अंतरिम बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा। यह बजट एक बार फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया जाएगा। अगर आप इस बजट के लिए उत्साहित हैं, तो यहां जान लें कब और कहां देख सकेंगे बजट की लाइवस्ट्रीमिंग।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jan 30, 2024, 04:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Budget 2024 1 फरवरी को पेश होगा
  • वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण छठी बार पेश करेंगी बजट
  • बजट को फोन पर देख सकेंगे लाइव
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Budget 2024: साल 2024-2025 के लिए अंतरिम बजट की उल्टी-गिनती शुरू हो चुकी है। इस साल फरवरी महीने में बजट की घोषणा होगी। हर कोई इस बजट के लिए काफी उत्साहित है। इस बजट का असर आम आदमी की जेब से लेकर बड़े-बड़े सेक्टर्स तक पर पड़ने वाला है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार छठी बार बजट पेश करने जा रही हैं। अगर आप भी इस बजट के लिए उत्साहित है, तो जान लें अंतरिम बजट कब और कितने बजे पेश किया जाएगा। इसके अलावा, इस बजट को आप कहां लाइव देख सकेंगे। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: 7000mAh बैटरी वाला Moto का ये फोन अब 8000 रुपए से कम में खरीदें, Flipkart Diwali Sale में मिल रहा शानदार ऑफर

Budget 2024: कब और कहां देखें लाइव?

Interim Budget 2024 इस साल 1 फरवरी को पेश किया जाने वाला है। यह इवेंट सुबह 11 बजे शुरू होगा। जैसे कि हमने बताया इस साल भी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ही बजट पेश करेंगी। बजट को टीवी पर SansadTV के जरिए प्रसारित किया जाएगा। इसके अलावा, इसे आप वित्त मंत्रालय के YouTube चैनल, संसद के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल व विभिन्न न्यूज चैनलों पर भी लाइव देख सकेंगे। news और पढें: Flipkart Diwali Sale में Motorola G96 पर भारी छूट, बस अब इतने में खरीदें

संसद का YouTube चैनल  लिंक- https://www.youtube.com/rajyasabhatv news और पढें: Jio-Airtel-Vi: 200 से कम में किसका प्लान लेने पर होगा फायदा, देखें Top Recharge Plans

अगर आप घर से बाहर हैं और टीवी पर बजट लाइव नहीं देख सकते, तो आप अपने स्मार्टफोन व लैपटॉप के जरिए बजट का लाइवस्ट्रीमिंग देख सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन व लैपटॉप में Youtube ओपन करके SansadTV या फिर वित्त मंत्रालय के YouTube चैनल को सर्च करना होगा। इन चैनल्स पर सुबह 11 बजे से बजट को लाइवस्ट्रीम किया जाएगा।

Union Budget मोबाइल ऐप

आपको बता दें, बजट 2024 पेश होने के बाद इसका ऑफिशियल डॉक्यूमेंट Union Budget मोबाइल ऐप के जरिए शेयर कर दिया जाएगा। इसे आप डाउनलोड करके बजट की एक-एक डिटेल्स जान सकते हैं। इस ऐप को आप Google Play Store या फिर App Store से डाउनलोड कर सकते हैं। यह ऐप हिंदी और अंग्रेजी दोनों ही भाषा में उपलब्ध है। आप अपनी सुविधा अनुसार भाषा का चयन करके ऐप को एक्सेस कर सकते हैं।

पिछले साल भी 2022-2023 का बजट इस तरह ऐप पर शेयर किया गया था-