
BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने यूजर्स के लिए 4G सिम की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। फिलहाल, यह सर्विस कंपनी ने कुछ ही शहरों में ही शुरू की है। आने वाले दिनों में इसे अन्य सर्कल्स में भी लाइव कर दिया जाएगा। बता दें, बीएसएनएल कंपनी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तरह के सस्ते प्लान व ऑफर लेकर आती रहती है। हालांकि, फिर भी कंपनी लगातार अपने सब्सक्राइबर्स खोते जा रही है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अब कंपनी ने सिम की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स।
कंपनी ने गाजियाबाद, गुरुग्राम व हरियाणा में BSNL सिम की होल डिलीवरी शुरू कर दी है। इस सर्विस के लिए बीएसएनएल ने Prune नाम के ब्रांड के साथ हाथ मिलाया है। यह ब्रांड भारत में बीएसएनएल कंपनी के लिए सिम की होम डिलीवरी करेगी। बता दें, Prune वन-स्टॉप मोबाइल कनेक्टिविटी सर्विस प्रोवाइड है, जोकि सिम कार्ड, बिल पेमेंट्स, ई-सिम सर्विस आदि ऑफर करती है।
फिलहाल, कंपनी ने यह सर्विस केवल प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश की है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी पेश किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Prune ने अपने वेबसाइट पर कुछ प्लान लिस्ट किए हैं। यदि आप बीएसएनएल सिम की होम डिलीवरी करवाना चाहते हैं, तो आपको इनमें किसी एक प्लान को चुनना होगा।
इस लिस्ट में 107 रुपये, 108 रुपये, 153 रुपये, 197 रुपये, 199 रुपये, 229 रुपये, 249 रुपये, 397 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 797 रुपये, 997 रुपये, 999 रुपये, 1198 रुपये, 1499 रुपये, 1999 रुपये, 2399 रुपये व 2999 रुपये प्लान शामिल हैं।
1. सबसे पहले Prune वेबसाइट पर जाएं और BSNL SIM Home Delivery पेज पर क्लिक करें। आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।
2. इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में से आपको एक प्लान सिलेक्ट करना होगा।
3. अब अपना डिलीवरी एड्रेस डाले।
4. इसके बाद अगले पेज पर अपना आईडी प्रूफ सिलेक्ट करें, जिसे आपको डिलीवरी के दौरान दिखाना होगा।
5. अब पेमेंट मोड का चयन करें। इसके बाद आपकी सिम ऑर्डर हो जाएगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language