comscore

BSNL: घर बैठे ऑर्डर करें नई सिम, इन शहरों में शुरू हुई नई सर्विस

BSNL ने भारत में सिम कार्ड की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। फिलहाल यह सर्विस कुछ ही शहरों में शुरू की गई है। यहां जानें घर बैठे कैसे ऑर्डर करें नई सिम।

Published By: Manisha | Published: Jun 06, 2024, 05:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BSNL ने भारत में शुरू की नई सर्विस
  • घर बैठे ऑर्डर करें प्रीपेड सिम
  • कुछ ही शहरों में शुरू हुई है यह सर्विस
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने अपने यूजर्स के लिए 4G सिम की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। फिलहाल, यह सर्विस कंपनी ने कुछ ही शहरों में ही शुरू की है। आने वाले दिनों में इसे अन्य सर्कल्स में भी लाइव कर दिया जाएगा। बता दें, बीएसएनएल कंपनी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान्स के लिए जानी जाती है। यह कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई तरह के सस्ते प्लान व ऑफर लेकर आती रहती है। हालांकि, फिर भी कंपनी लगातार अपने सब्सक्राइबर्स खोते जा रही है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए अब कंपनी ने सिम की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। आइए जानते हैं इस ऑफर से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: 100GB डेटा बस 251 रुपए में, BSNL ने स्टूडेंट के लिए लॉन्च किया सस्ता प्लान

कंपनी ने गाजियाबाद, गुरुग्राम व हरियाणा में BSNL सिम की होल डिलीवरी शुरू कर दी है। इस सर्विस के लिए बीएसएनएल ने Prune नाम के ब्रांड के साथ हाथ मिलाया है। यह ब्रांड भारत में बीएसएनएल कंपनी के लिए सिम की होम डिलीवरी करेगी। बता दें, Prune वन-स्टॉप मोबाइल कनेक्टिविटी सर्विस प्रोवाइड है, जोकि सिम कार्ड, बिल पेमेंट्स, ई-सिम सर्विस आदि ऑफर करती है। news और पढें: Free Fire MAX redeem codes Today 3 December: फ्री मिल रहे डायमंड्स, गोल्ड और आउटफिट, जल्दी करें रिडीम

फिलहाल, कंपनी ने यह सर्विस केवल प्रीपेड ग्राहकों के लिए पेश की है। हालांकि, आने वाले दिनों में इसे पोस्टपेड ग्राहकों के लिए भी पेश किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Prune ने अपने वेबसाइट पर कुछ प्लान लिस्ट किए हैं। यदि आप बीएसएनएल सिम की होम डिलीवरी करवाना चाहते हैं, तो आपको इनमें किसी एक प्लान को चुनना होगा। news और पढें: BSNL ने फिर लॉन्च किया वायरल 1 रुपये वाला Freedom Plan, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

BSNL SIM Home Delivery Plans

इस लिस्ट में 107 रुपये, 108 रुपये, 153 रुपये, 197 रुपये, 199 रुपये, 229 रुपये, 249 रुपये, 397 रुपये, 666 रुपये, 699 रुपये, 797 रुपये, 997 रुपये, 999 रुपये, 1198 रुपये, 1499 रुपये, 1999 रुपये, 2399 रुपये व 2999 रुपये प्लान शामिल हैं।

How to Order BSNL SIM Home Delivery?

1. सबसे पहले Prune वेबसाइट पर जाएं और BSNL SIM Home Delivery पेज पर क्लिक करें। आप इस लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं।

2. इसके बाद आपके सामने एक लिस्ट ओपन हो जाएगी। इस लिस्ट में से आपको एक प्लान सिलेक्ट करना होगा।

3. अब अपना डिलीवरी एड्रेस डाले।

4. इसके बाद अगले पेज पर अपना आईडी प्रूफ सिलेक्ट करें, जिसे आपको डिलीवरी के दौरान दिखाना होगा।

5. अब पेमेंट मोड का चयन करें। इसके बाद आपकी सिम ऑर्डर हो जाएगी।