comscore

Whatsapp के जरिए मिनटों में बुक करें Uber Ride, एकदम आसान है तरीका

अगर आप Uber Ride बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Uber App का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है। जानिए इसके लिए क्या है स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस...

Published By: Swati Jha | Published: Dec 27, 2022, 08:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Uber ने Whatsapp के साथ कोलैबोरेट किया है। इसी के साथ अब Delhi-NCR में रहने वाले यूजर ऑनलाइन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के जरिए अपनी Uber Ride (उबर राइड) बुक कर सकते हैं। Whatsapp के माध्यम से Uber बुक करने की यह सुविधा मौजूदा समय में सिर्फ Delhi-NCR और लखनऊ एरिया के लिए उपलब्ध है। news और पढें: WhatsApp यूजर्स के लिए आ रहा नया फीचर, स्टेटस में जल्द जोड़ पाएंगे रिएक्शन स्टिकर

Uber यूजर्स को अलग-अलग ऐप प्लेटफॉर्म पर स्विच करने की परेशानी से बचाने के लिए इस फीचर को लॉन्च किया गया था। यानी अब Whatsapp के जरिए Uber Cab बुक करने के लिए यूजर्स को एप डाउनलोड करने और रजिस्टर करने की भी जरूरत नहीं है। आइए जानते हैं कि आप इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लिकेशन Whatsapp का इस्तेमाल करके Uber Ride कैसे बुक कर सकते हैं। news और पढें: WhatsApp के इंटरफेस में हुआ बड़ा बदलाव, Liquid Glass डिजाइन वाला आया अपडेट

Whatsapp के जरिए Uber Ride बुक करने का तरीका

स्टेप-1: फोन में Uber का ऑफिशियल नंबर +91 7292000002 सेव करें।
स्टेप-2: अब Whatsapp ओपन और दिए गए नंबर पर उपलब्ध उबर चैटबॉट खोलें।
स्टेप-3: चैट में “Hi” या “Hi Uber” लिखकर भेजें।
स्टेप-4: अब अपने पिक-अप और ड्रॉप लोकेशन का पूरा एड्रेस भेजें।
स्टेप-5: यूजर्स पिकअप एड्रेस के लिए अपनी लाइव लोकेशन भी शेयर कर सकते हैं।
स्टेप-6: Uber आपको आपकी ट्रिप के लिए फेयर और उपलब्ध राइड भेजेगा।
स्टेप-7: किराया और राइड एक्सेप्ट करने के लिए कन्फर्म करें। news और पढें: WhatsApp के Meta AI को टक्कर देने जल्द आ रहा है Arattai में Zia AI, Zoho CEO मणि वेंबु ने दी बड़ी जानकारी

इन जरूरी बातों पर भी दें ध्यान

इन तमाम स्टेप्स को फॉलो करने पर नजदीकी ड्राइवर पार्टनर द्वारा राइड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने के बाद Uber आपको WhatsApp पर एक नोटिफिकेशन भेजेगा। यूजर Whatsapp चैट के जरिए भी राइड को मॉनिटर कर सकते हैं।