01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Apple iPhone 15 अब नहीं होगा ओवरहीट, लेटेस्ट अपडेट के साथ समस्या हुई फिक्स, ऐसे करें इंस्टॉल

Apple iPhone 15 overheating issue fix with iOS 17: आईफोन 15 मॉडल्स में ओवरहीटिंग की समस्या देखने को मिल रही थी, जिसे अब कंपनी ने लेटेस्ट अपडेट के साथ फिक्स कर दिया है। ऐसे अपने फोनमें इंस्टॉल करें लेटेस्ट अपडेट।

Published By: Manisha

Published: Oct 05, 2023, 12:55 PM IST

iPhone-15-Pro-1

Story Highlights

  • Apple iPhone 15 में आ रही थी ओवरहीटिंग की समस्या
  • लेटेस्ट अपडेट के बाद यह समस्या हुई फिक्स
  • स्टेज मैनर में रिलीज किया गया है लेटेस्ट अपडेट

Apple iPhone 15 overheating issue fix with iOS 17: आईफोन 15 सीरीज लॉन्च के बाद से फैन्स इस सीरीज के मॉडल्स में आ रही ओवरहीटिंग की समस्या की शिकायत कर रहे थे। यूजर्स की इस शिकायत पर Apple ने रिस्पॉन्स देते हुए कहा था कि वह जल्द ही नए अपडेट के साथ इस समस्या को फिक्स कर देंगे। वहीं, अब फाइनली कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए नया iOS 17 अपडेट जारी कर दिया है। वादे के अनुसार, यह अपडेट आईफोन 15 मॉडल्स में आ रही ओवरहीटिंग की समस्या को फिक्स करता है। इसके अलावा, इस अपडेट में बग फिक्स के साथ-साथ सिक्योरिटी पैच अपडेट भी शामिल है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल।

Apple ने अपने यूजर्स के लिए नया iOS 17 अपडेट जारी कर दिया है। अपडेट चेंजलॉग के मुताबिक, यह अपडेट iPhone 15 मॉडल्स में आ रही ओवरहीटिंग की समस्या को फिक्स करता है। इसके अलावा, यह अपडेट बग को फिक्स करता है। इसके साथ इसमें कुछ सिक्योरिटी पैच अपडेट भी शामिल हैं।

नए अपडेट को रोलआउट करते हुए एप्पल ने ओवरहीटिंग की समस्या के कारणों की भी जानकारी दी। एप्पल ने बताया कि आईफोन 15 मॉडल्स के ओवरहीट होने की सबसे अहम वजह iOS 17 अपडेट था। इस अपडेट में मौजूद बग के कारण आईफोन मॉडल ओवरहीट हो रहे थे। इसके अलावा, फोन के गर्म होने की वजह Instagram जैसी कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स भी थीं। इन्हीं समस्या को फिक्स करने के लिए अब कंपनी ने iOS 17.0.3 अपडेट रोलआउट किया गया है। सिर्फ ओवरहीटिंग की समस्या ही नहीं, यह अपडेट दो सिक्योरिटी फिक्स के साथ भी आया है। कंपनी ने iPad मॉडल्स के लिए iPadOS 17.0.3 भी जारी किया है।

कंपनी ने यह अपडेट फेज मैनर में रोलआउट किया है, जो कि धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। अगर आपको यह अपडेट अपने आईफोन में रिसीव नहीं हुआ है, तो आप मैनुअली भी इसे अपने आईफोन में अपडेट कर सकते हैं।

कैसे इंस्टॉल करें लेटेस्ट अपडेट?

1. नया अपडेट इंस्टॉल करने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आपका आईफोन फुल चार्ज हो।

2. इसके बाद आईफोन के Settings ऑप्शन पर जाएं।

3. सेटिंग्स में जाकर General में जाएं।

4. अब About में जाकर Software Update पर क्लिक करें।

TRENDING NOW

5. अगर आपके डिवाइस को लेटेस्ट अपडेट प्राप्त होगा, तो वहां iOS 17.0.3 अपडेट डिस्प्ले हो जाएगा। आप इसे यहां से मैनुअली इंस्टॉल कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language