Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 05, 2026, 11:05 AM (IST)
Smartphones Type-C Port
आजकल स्मार्टफोन सिर्फ कॉल करने और मैसेज भेजने तक ही सीमित नहीं हैं। इनके फीचर्स दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, ज्यादातर लोग अपने फोन के Type-C पोर्ट को सिर्फ चार्जिंग के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन सच कहें तो यह पोर्ट इससे भी काफी ज्यादा काम का है। Type-C पोर्ट आपके फोन को सिर्फ चार्जिंग से बढ़कर, पावरबैंक, डेटा ट्रांसफर डिवाइस, मिनी लैपटॉप, स्ट्रीमिंग डिवाइस और स्टोरेज हब की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक ऐसा पोर्ट है जो आपके स्मार्टफोन की खूबियों को कई गुना बढ़ा देता है। और पढें: iPhone यूजर्स खुश हो जाइए, स्टोरेज की टेंशन हुई खत्म, Sandisk ने भारत में लॉन्च की Creator Series Device
सबसे पहला और सबसे आसान फायदा है कि आप अपने फोन को पावरबैंक की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। आजकल ज्यादातर फोन 7000mAh या उससे बड़ी बैटरी के साथ आते हैं और इनमें रिवर्स चार्जिंग का फीचर भी मिलता है। इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास पावरबैंक नहीं है तो आप अपने फोन से सीधे Type-C केबल की मदद से ईयरबड्स, स्मार्टवॉच या किसी दूसरे फोन को भी चार्ज कर सकते हैं। यह सुविधा खासकर ट्रैवलिंग के दौरान या अचानक बैटरी खत्म होने पर बहुत काम आती है।
कई लोग बड़ी फाइलें शेयर करने के लिए AirDrop या Quick Share का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कभी-कभी यह धीमा हो सकता है। ऐसे में आप Type-C पोर्ट के जरिए दो स्मार्टफोन को सीधे C-to-C केबल से कनेक्ट करके तेजी से डेटा ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा Type-C पोर्ट की मदद से आपका फोन Mini-Laptop में भी बदल सकता है। उदाहरण के लिए, सैमसंग के प्रीमियम फोन में Samsung DeX फीचर मिलता है, जो फोन को लैपटॉप की तरह इस्तेमाल करने की सुविधा देता है। Bluetooth डोंगल या Type-C OTG एडॉप्टर की मदद से आप फोन से वायरलेस कीबोर्ड और माउस भी जोड़ सकते हैं।
Type-C पोर्ट के जरिए आप अपने फोन की स्क्रीन को टीवी पर मिरर कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस Type-C to HDMI केबल की जरूरत होगी। एक बार कनेक्ट करने के बाद आप फोन की स्क्रीन टीवी पर देख सकते हैं और वीडियो या गेमिंग का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा Type-C OTG एडॉप्टर लगाकर आप फोन में पेन ड्राइव, कैमरा या एक्सटर्नल SSD लगा सकते हैं। इससे आप अपने डेटा को आसानी से फोन में कॉपी कर सकते हैं और अगर आपके पास बड़ा स्टोरेज वाला फोन है तो यह मिनी स्टोरेज सिस्टम के रूप में भी काम कर सकता है। इस तरह Type-C पोर्ट केवल चार्जिंग तक सीमित नहीं है। यह पोर्ट आपके स्मार्टफोन को पावरबैंक, डेटा ट्रांसफर डिवाइस, मिनी लैपटॉप, स्ट्रीमिंग और स्टोरेज हब में बदल सकता है अगर आप अभी तक अपने Type-C पोर्ट का इस्तेमाल सिर्फ चार्जिंग के लिए कर रहे हैं तो आज ही इन सुविधाओं का फायदा उठाना शुरू कर दें।