
Charger Catch Fire: अब तक मोबाइल फोन में आग लगने की घटनाएं सुनने को मिलती थी। हालांकि, अब मोबाइल फोन के चार्जर में आग लगने का ताजा मामला सामने आया है। यह घटना Air India की फ्लाइट में सोमवार दोपहर को घटी, जिसके बाद प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। मोबाइल फोन व मोबाइल चार्जर में टेक्निकल इशू के अलावा हमारी कुछ लापरवाहियों की वजह से भी आग लग सकती है। अगर आप नहीं चाहते कि आपके साथ कुछ ऐसी घटना हो, तो आपको कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए।
Air India फ्लाइट में सोमवार को हुआ हदसा काफी चौंका देने वाला है। यह फ्लाइट उदयपुर से दिल्ली आ रही थी, इसी दौरान एक पैसेंजर के चार्जर में आग लग गई। इस घटना को देखकर बाकी पैसेंजर्स भी घबरा गए, इस वजह से फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिंग के बाद तकनीकी चेकअप में पाया गया कि चार्जिंग पोर्ट्स में किसी प्रकार की कोई खराबी नहीं थी। चेकअप के कुछ समय बाद ही फ्लाइट को फिर से दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि तकनीकी खामियां न होने के बाद आखिर चार्जर में आग कैसे लगी। जैसे कि हमने बताया कई बार हमारी कुछ लापरवाहियों की वजह से भी इस तरह की अप्रिय घटनाएं घट जाती हैं। अगर आप नहीं चाहते कि आपसे इस तरह की कोई लापरवाही हो, तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें।
स्मार्टफोन व चार्जर में आग लगने का सबसे बड़ा कारण है चार्जिंग के दौरान नॉन-सर्टिफाइड चार्जर व चार्जिंग केबल का इस्तेमाल करना। हमेशा अपने फोन को सर्टिफाइड चार्जर से ही चार्ज करें। कभी भी चार्जर व अडैप्टर पर पैसे बचाने की कोशिश न करें, यह आपके लिए एक खतरनाक कदम साबित हो सकता है।
फोन में आग लगने का दूसरा सबसे बड़ा कारण है फोन चार्जिंग के दौरान इस्तेमाल करना। चार्जिंग के दौरान फोन की बैटरी गर्म होती है और इस दौरान आप लगातार फोन का इस्तेमाल करेंगे, तो बैटरी फटने व ब्लास्ट होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। चार्जिंग के दौरान गेम खेलने पर सबसे ज्यादा फोन ब्लास्ट होने के केस आते हैं।
कई बार कुछ लोग फोन को चार्ज करते हुए तकिये के नीचे रख देते हैं। चार्जिंग के दौरान हर वो चीज करने से बचें, जिससे फोन गर्म होने की उम्मीद बढ़ जाए। चार्जिंग के दौरान फोन को तकिये के नीचे रखने से फोन समान्य से ज्यादा गर्म हो जाता है, ऐसे में फोन में आग लग सकती है।
फीचर फोन यूजर हमेशा ध्यान रखें कि वह अपने फोन में ऑरिजनल बैटरी का ही इस्तेमाल करें। फोन में थर्ड-पार्टी बैटरी का इस्तेमाल भी आग की वजह बन सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language