comscore

Samsung Galaxy S26 Series में मिलेगा ‘Hey Plex’ AI Assistant, जानें ऐसा क्या है इसमें खास

Samsung अपने आने वाले Galaxy S26 स्मार्टफोन्स में AI को और ज्यादा स्मार्ट बनाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब यूजर्स को Google Gemini के साथ-साथ Perplexity AI का भी ऑप्शन मिल सकता है। खास बात है नया ‘Hey Plex’ हॉटवर्ड, जिससे बिना फोन छुए AI से बात की जा सकेगी। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 06, 2026, 11:48 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung अपने आने वाले Galaxy स्मार्टफोन्स में AI को लेकर बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है, हाल की रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी Google Gemini के अलावा अब Perplexity AI को भी एक AI असिस्टेंट के तौर पर पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि Samsung Galaxy S26 Series में Perplexity Assistant को खास ‘Hey Plex’ हॉटवर्ड के साथ सपोर्ट किया जा सकता है। यह हॉटवर्ड ठीक उसी तरह काम करेगा जैसे अभी Galaxy डिवाइसेज पर ‘Hey Gemini’ काम करता है। इस कदम से Samsung यूजर्स को AI असिस्टेंट चुनने का ज्यादा ऑप्शन मिल सकता है, जिससे AI एक्सपीरियंस और भी बेहतर होने की उम्मीद है। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra: लॉन्च से पहले लीक हुए कलर ऑप्शन और ये हो सकता है बड़ा बदलाव

‘Hey Plex’ हॉटवर्ड क्या है और यह Galaxy फोन में कैसे करेगा काम?

Android Authority ने टिप्सटर AssembleDebug के साथ मिलकर Perplexity के Android App (Version 2.69.3) का APK टीयरडाउन किया है। इसमें कई ऐसे कोड स्ट्रिंग्स मिले हैं, जो नए हॉटवर्ड फीचर की ओर इशारा करते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, यूजर ‘Hey Plex’ बोलकर Perplexity AI असिस्टेंट को कॉल कर सकेंगे, वो भी तब जब फोन की स्क्रीन बंद हो, यानी बिना फोन छुए ही सवाल पूछना, जानकारी लेना या टास्क पूरा करना संभव होगा। हालांकि इस फीचर को सेटअप करने के लिए यूजर को अपनी वॉइस प्रिंट रिकॉर्ड करने और Perplexity की शर्तों को मानना होगा। इसके अलावा ऐप को ऑडियो रिकॉर्डिंग की अनुमति भी देनी पड़ेगी। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra में आएगा AI-पावर्ड प्राइवेट डिस्प्ले फीचर, जानें ऐसा क्या खास है इसमें

‘Hey Plex’ फीचर

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि ‘Hey Plex’ फीचर केवल Galaxy फोन के इन-बिल्ट माइक्रोफोन के साथ ही काम करेगा, अगर यूजर Bluetooth हेडफोन या कोई एक्सटर्नल माइक्रोफोन कनेक्ट करेंगे तो ऐप ‘Please disconnect’ का मैसेज दिखा सकता है, जरूरत पड़ने पर यूजर अपनी वॉइस प्रिंट को डिलीट करके दोबारा रिकॉर्ड भी कर सकेंगे। APK टीयरडाउन के दौरान यह भी सामने आया है कि Perplexity में कुछ नए सर्विसेज जोड़े गए हैं, जैसे samsung.hotword.service और WakeWordDetectionService, जो वॉइस एक्टिवेशन और हॉटवर्ड डिटेक्शन को संभालेंगे। ये फीचर्स खासतौर पर Samsung Galaxy डिवाइसेज के लिए ऑप्टिमाइज किए गए बताए जा रहे हैं। news और पढें: Samsung Galaxy S26 Ultra: लॉन्च से पहले लीक हुई कैमरा डिटेल्स, ये हो सकते हैं बड़े बदलाव

Perplexity AI कब लॉन्च हो सकता है?

दिलचस्प बात यह है कि टीयरडाउन में दो इमेज फाइल्स भी मिली हैं, जो इशारा करती हैं कि भविष्य के Galaxy फोन्स में Perplexity पहले से प्री-इंस्टॉल होकर आ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, Samsung और Perplexity की यह पार्टनरशिप One UI 8.5 के साथ शुरू हो सकती है, जो Galaxy S26 Series के साथ अगले साल की शुरुआत में लॉन्च होने की उम्मीद है, अगर ऐसा होता है तो Galaxy S26 यूजर्स को ‘Hey Plex’ के रूप में एक नया और स्मार्ट AI असिस्टेंट मिलेगा, जो Gemini को सीधी टक्कर दे सकता है और Samsung के AI इकोसिस्टम को और मजबूत बना सकता है।