Realme GT 7 Dream Edition Review: क्या यह सचमुच है गेमिंग और परफॉर्मेंस का पावरहाउस ?

Realme GT 7 Dream Edition Review: रियलमी का यह स्पेशल एडिशन लुक और परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बो है। क्या इसे खरीदना फायदे का सौदा है या नहीं। आइए यहां रिव्यू में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma | Published By: Ajay Verma | Published: Aug 05, 2025, 05:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Realme GT 7 Dream Edition Review: Realme के स्मार्टफोन हाई-एंड परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए जाने जाते हैं। इन 5जी फोन की परफॉर्मेंस दमदार है और बैटरी लाइफ भी बढ़िया होती है। इस कारण फोन्स को आम जनता और गेमर्स दोनों ही बहुत पसंद करते हैं। साल 2021 में जीटी सीरीज को फ्लैगशिप किलर सीरीज के नाम से पेश किया गया था। अब एक बार फिर से कंपनी ने इस साल नए GT फोन बाजार में उतारा है। यह Realme GT 7 Dream Edition है। इसे खासतौर पर फास्ट-पेस्ड गेमिंग और लंबे समय तक काम करने वालों के लिए बनाया गया है। हमने इस स्पेशल एडिशन को डेढ़ महीने तक इस्तेमाल किया है और अब आपके लिए रिव्यू लेकर आए हैं, जिससे आप जान सकेंगे कि क्या वाकई में यह गेमिंग और परफॉर्मेंस का कॉम्बो है या नहीं। news और पढें: 7000mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग और 50MP कैमरा वाले Realme P4 5G पर Offers की बरसात, सस्ते में घर लाने का सुनहरा मौका

कीमत और स्पेसिफिकेशन

Realme GT 7 Dream Edition को केवल 16GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इस डिवाइस का दाम 49,999 रुपये है। अब स्पेसिफिकेशन पर आएं, तो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2780×1264 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस पर Armor Shell Glass भी लगाया गया है। news और पढें: Realme P3 Lite 5G की कीमत लॉन्च से पहले लीक, अहम फीचर्स भी हुए रिवील

इस फोन में Dimensity 9400e चिप के साथ-साथ 16GB रैम और 512GB स्टोरेज मिलती है। इसके साथ Android 15 पर काम करने वाला realme UI 6.0 भी दिया गया है। इसमें 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है, जबकि 32MP के फ्रंट कैमरे से सेल्फी क्लिक की जा सकती है।

डेटा सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। इस डिवाइस की बैटरी 7000mAh की है। इसे 120W फास्ट चार्जिंग की मदद से जल्दी चार्ज किया जा सकता है। इसको IP69 की रेटिंग दी गई है। साथ ही, 5जी, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे स्पेक्स भी दिए गए हैं।

डिजाइन

रियलमी जीटी 7 ड्रीम एडिशन को Aston Martin Formula One Team के साथ मिलकर डिजाइन किया गया है। यह फोन काफी यूनिक है और ग्राहकों के लिए चमकीले ग्रीन कलर में अवेलेबल है। इसका डिजाइन प्रीमियम फील देता है। इसके पीछे Aston Martin का लोगो भी लगा है, जो थोड़ा उभरा हुआ है। उसके ठीक नीचे Realme का लोगो भी है।

इस फोन का बैक-पैनल प्लास्टिक का बना है। इस पर डायगोनल लाइन्स भी बनी हैं, जिससे डिवाइस को प्रीमियम लुक मिलता है। यह पैनल बहुत मजबूत भी है। गिरने के बाद भी इस पर एक भी खरोच के निशान नहीं आते हैं और न ही इस पर फिंगरप्रिंट आते हैं। IP69 रेटिंग होने के कारण यह पानी में गिरने के बाद भी काम करता है। हालांकि, डिवाइस का वजन ज्यादा है। इसका साइज भी बड़ा है। इस वजह से इसे एक हाथ से इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।

डिवाइस के राइट साइड में पावर बटन है, जो गोल्डन कलर है। इसके ऊपर वॉल्यूम बटन दिए गए हैं। ये सभी बटन ठीक काम करते हैं। इसका कैमरा मॉड्यूल भी बहुत आकर्षक है। इसके कैमरा रिंग पर गोल्डन लाइन बनाई गई है, जो लाइट पड़ने पर चमकती है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि रियलमी ने इसके डिजाइन पर बहुत बढ़िया काम किया है।

डिस्प्ले

रियलमी के इस स्पेशल एडिशन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके बेजल भी पतले हैं। रिव्यू के दौरान हमने जाना कि डिवाइस की स्क्रीन का टच मख्खन की तरह काम करता है। इसकी पिक्चर क्वालिटी बहुत शार्प और डिटेल्ड है, जिससे गेम खेलने और मूवी या वेब सीरीज देखने में बहुत आनंद आता है।

फोन इस्तेमाल करने के दौरान मिस टच और लैग की समस्या नहीं आई। इस पर आसानी से एक ऐप से दूसरे ऐप में जाया जा सकता है। घर में हो या फिर तेज रौशनी में हो, फोन की स्क्रीन का उपयोग बहुत आसानी से किया जा सकता है। इसके डिस्प्ले से हमें कोई शिकायत नहीं है।

परफॉर्मेंस

इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 9400e प्रोसेसर, 16GB LPDDR5X रैम और 512GB की UFS 4.0 स्टोरेज दी गई है। इसमें Formula One Team थीम वाला यूजर इंटरफेस दिया गया है। इसके आइकन का डिजाइन स्पोर्ट्स कार से इंस्पायर्ड है। इस पर मल्टी-टास्टिंग आसानी से की जा सकती है। इस दौरान फोन जरा-सा भी हैंग नहीं होता है। इसके एनिमेशन भी बहुत स्मूथ हैं।

इस डिवाइस गेम फोकस मोड दिया गया है, जिसका उपयोग हमने भी किया है। हमने फोन यूज करते वक्त जाना कि इस फंक्शन के ऑन होने से एक भी कॉल या मैसेज नहीं आता है। इससे बिना डिस्ट्रेक्शन के घंटों गेम खेला जा सकता है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में BGMI और Call of Duty: Mobile जैसे हैवी गेम भी बिना लैग व फ्रेम ड्रॉप के घंटों खेले जा सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि यह गर्म भी नहीं होता है। नॉर्मल यूसेज के मामले में यह परफेक्ट है। यदि आप और बेहतर परफॉर्मेंस चाहते हैं, तो जीटी मोड का उपयोग कर सकते हैं। इससे डिवाइस अधिक फास्ट और बेहतर परफॉर्म करता है। हालांकि, इस दौरान स्मार्टफोन थोड़ा गर्म हो जाता है।

स्पीकर और कनेक्टिविटी

रियलमी जीटी 7 में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं, जिनकी साउंड क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। इससे बेहतर वॉचिंग और गेमिंग अनभुव मिलता है। हाई-लेवल पर होने पर आवाज जरा-सी भी नहीं फटती है। इसके कनेक्टिविटी फीचर्स जैसे वाई-फाई, जीपीएस, चार्जिंग पोर्ट आदि भी ठीक काम करते हैं।

कैमरा

रियलमी जीटी 7 ड्रीम एडिशन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 50MP का Sony IMX906 सेंसर, 50MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का अल्ट्रा वाइड है। सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मिलता है। कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो इसका कैमरा शानदार है। इससे खींची गई फोटो शार्प और वाइब्रेंट आती हैं। इनमें भरपूर कलर देखने को मिलता है। इसकी एक और खूबी यह है कि मूविंग-ऑब्जेक्ट को भी बढ़िया कैप्चर करता है और ये तस्वीरें ब्लर भी नहीं होती हैं।

इस फोन के कैमरे से लिए गए पोट्रेट पिक्चर ठीक-ठाक आती हैं। यह ऑब्जेक्ट को बेहतर तरीके से फोकस करके बैकग्राउंड को ब्लर कर देता है। हालांकि, कई बार तस्वीरें ब्लर भी हो जाती हैं। वहीं, नाइट मोड में क्लिक की गई फोटो में अधिक लाइट देखने को मिलती हैं, जिससे तस्वीर का नेचुरल फील खत्म हो जाता है। इनमें ज्यादा डिटेल भी देखने को नहीं मिलती है।

फ्रंट कैमरा

इस फोन का फ्रंट कैमरा दिन की रौशनी और घर की लाइटिंग में अच्छी सेल्फी क्लिक करता है। इसमें सही स्किन टोन, कलर और डिटेल देखने को मिलती है।

बैटरी

रियलमी के स्मार्टफोन की बैटरी बहुत बड़ी है। यह फोन 7000mAh कैपेसिटी वाली बैटरी के साथ आता है। इसकी बैटरी ने हमें अचंभित किया है, क्योंकि यह सिंगल चार्ज में हैवी यूसेज के साथ डेढ़ दिन आराम से चलती है। नॉर्मल यूसेज जैसे सोशल मीडिया स्क्रॉलिंग, कॉलिंग आदि के साथ बैटरी 2 दिन तक काम करने में सक्षम है। इसको फुल चार्ज होने में 50 मिनट का समय लगता है। यह 50 प्रतिशत चार्ज केवल 20 मिनट में हो जाती है। यह कहा जा सकता है कि इसका बैटरी बैकअप कमाल का है। इसने हमें बिल्कुल भी निराश नहीं किया है।

रिव्यू का निष्कर्ष

रियलमी का यह स्पेशल एडिशन बेहद शानदार है। ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत नहीं है, क्योंकि यह लुक्स, परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ के मामले में आगे है। यह गेमिंग, बैटरी और परफॉर्मेंस को प्राथमिक्ता देने वालों की पहली पसंद बन सकता है। यदि आप भी अपने फोन में ये सभी चीजें चाहते हैं, तो आप इस फोन को चुन सकते हैं।