
Lava International ने हाल ही में Lava Blaze Pro 5G लॉन्च किया है। इस 5G फोन को 15 हजार से कम की कीमत में पेश किया है। फोन की कीमत 12,499 रुपये है, जिसमें फोन का 8GB RAM+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट मिलता है। यह फोन 2 कलर ऑप्शन Radiant Pearl और Starry Night में आता है। हमारे पास रिव्यू के लिए इसका Starry Night मॉडल आया है। तकरीबन 1 महीने से ज्यादा इस्तेमाल करने के बाद हम आपके लिए फोन का डिटेल रिव्यू लेकर आए हैं। इस रिव्यू को पढ़कर आप सुनिश्चित कर सकते हैं कि 15 हजार से कम कीमत वाला यह 5G फोन आपके लिए बेस्ट साबित होगा या नहीं?
डिस्प्ले- 6.78 इंच FHD+ डिस्प्ले
प्रोसेसर- MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर
कैमरा- 50MP प्राइमरी कैमरा
बैटरी- 5000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग स्पीड
Lava Blaze Pro 5G के डिजाइन की बात करें, तो फोन की बिल्ट-क्वालिटी काफी मजबूत है। फोन का लुक काफी साफ-सुथरा लगता है। फोन के बैक पर शाइनी मैट फिनिश दिया गया है। मैट फिनिश होने के कारण फोन पर फिंगरप्रिंट बिल्कुल नहीं आते हैं। साथ ही फोन के बैक पैनल पर रोशनी पड़ने पर इसका पैटर्न थोड़ा-सा चेंज भी होता है। कैमरा मॉड्यूल में दो सर्कुलर रिंग डिजाइन दिया गया है, जिसमें कैमरा सेंसर और कैप्सूल शेप में LED फ्लैश को जगह दी गई है। लावा का यह 5G फोन थोड़ा चौड़ा है, जिसकी वजह से वन-हैंड यूज थोड़ा मुश्किल हो सकता है। फोन का ओवरऑल डिजाइन बजट रेंज के हिसाब से अच्छा है।
लावा के इस फोन में 6.78 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है, जिसकी वजह से स्क्रॉलिंग एक्सपीरियंस काफी स्मूथ रहेगा। फोन के डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। इस प्राइस रेंज में ज्यादातर स्मार्टफोन कंपनियां 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ नॉच कटआउट देती हैं। हालांकि, पंच-होल कटआउट थोड़ा-सा बड़ा है, जिसे कंपनी थोड़ा छोटा भी रख सकती थी।
डिस्प्ले पर कॉन्टेंट स्ट्रीम करने में अच्छा लगता है। डिस्प्ले की मैक्सिमम ब्राइटनेट डिटेल कंपनी ने नहीं दी है। हालांकि, इंडोर में 40 से 50 प्रतिशत ब्राइटनेस पर भी फोन का डिस्प्ले विजिबल रहता है, वहीं आउटडोर में इसे 80 से 100 प्रतिशत करने की जरूत पड़ती है। ओवरऑल बजट रेंज में आपको पंच-होल कटआउट वाला स्मूथ डिस्प्ले इस फोन में मिलेगा।
यह फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB +8GB वर्चुअल RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है। परफॉर्मेंस की बात करें, तो डेली टास्क में यह फोन काफी स्मूथ एक्सपीरियंस देता है। चाहें आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करें या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग। हमने एक साथ कई ऐप्स बैकग्राउंड में ओपन करके फोन का इस्तेमाल किया, जिसमें किसी तरह की कोई परेशानी देखने को नहीं मिली। फोन काफी स्मूथली काम करता है।
यूं तो लावा का यह फोन गेमिंग फोन नहीं है, लेकिन लाइट ग्राफिक्स वाले कैजुअल गेम इस फोन पर बड़ी ही स्मूथ तरीके से खेल सकते हैं। इसके अलावा, लंबे गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग सेशन के दौरान भी हमे हीटिंग इशू भी देखने को नहीं मिला। ओवरऑल परफॉर्मेंस की बात करें, बजट सेगमेंट के इस 5G फोन की परफॉर्मेंस ने हमें इम्प्रेस किया। इसके अलावा, फोन Android 13 पर काम करता है। कंपनी ने फोन के साथ क्लिन स्टॉक एंड्रॉइड दिया है, जिसमें कोई ब्लॉटवेयर व विज्ञापन देखने को नहीं मिलेंगे।
फोटोग्राफी के लिए कंपनी ने लावा के इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इस सेटअप में 50MP प्राइमरी और AI कैमरा मिलता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP कैमरा दिया गया है। बजट रेंज के हिसाब से फोन की कैमरा क्वालिटी भी अच्छी है। डे-लाइट में आप इस फोन से अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं, जिसमें कलर्स, शार्पनेस और स्किन टोन काफी सटिक देखने को मिलते हैं। पोट्रेट कैमरा भी अपना काम अच्छी तरीके से करता है, जिसमें एड डिटेक्शन के साथ बैकग्राउंड अच्छी तरह से ब्लर हो जाता है।
हालांकि, लावा के इस फोन के कैमरे में हमे कभी-कभी लाइट कंट्रोल की समस्या देखने को मिली। छांव में ली गई तस्वीर में कई बार काफी डार्कनेस देखने को मिली है। फोन का नाइट मोड भी अच्छा काम करता है। रात के अंधेरे में आप इस फोन से अच्छी-खासी तस्वीर ले सकते हैं। सेल्फी कैमरा की बात करें, तो 8MP फ्रंट कैमरा भी ठीक-ठाक काम करता है। सेल्फी कैमरा से ली गई तस्वीरों में नेचुरल स्किन टोन देखने को मिलेगी। सेल्फी कैमरा से ली गई पोट्रेट फोटो में कई बार एज डिटेक्शन की समस्या देखने को मिल जाती है।
फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की बात करें, तो यह फोन तकरीबन 1 घंटे के अंदर 0 से 100 प्रतिशत चार्ज हो जाता है, बजट रेंज के अंदर यह फोन अच्छा फास्ट चार्जिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड कर रहा है। बैटरी बैकअप की बात करें, तो यह फोन सिंगल चार्ज पर नॉर्मल यूज के साथ आराम से 1 या फिर डेढ़ दिन इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन की बैटरी और चार्जिंग स्पीड में हमें किसी तरह की कोई शिकायत नहीं आई।
Lava Blaze Pro 5G के ओवरऑल वर्डिक्ट की बात करें, तो 12,499 रुपये की कीमत वाला यह 5G फोन खरीदने के लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में आपको बजट रेंज के अंदर 5G नेटवर्क, बड़ा व स्मूथ डिस्प्ले, क्लियर एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस, बढ़िया AI कैमरा, शानदार बैटरी व फास्ट चार्जिंग स्पीड मिलती है। अगर आपका बजट 13 हजार से कम का है, तो आप लावा ब्लेज प्रो 5G फोन के साथ जा सकते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language