comscore

Vodafone Idea (Vi) ने International roaming (IR) प्लान को किया अपग्रेड, अब मिलेंगे पहले से ज्यादा बेनेफिट्स

Vodafone Idea (Vi) कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए मौजूदा इंटरनेशनल रोमिंग प्लान को अपग्रेड कर दिया है। अब इन प्लान्स में आपको पहले से ज्यादा बेनेफिट्स प्राप्त होंगे। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: May 20, 2025, 04:28 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) ने मौजूदा International roaming (IR) पोस्टपेड प्लान को अपग्रेड कर दिया है। इन प्लान्स में यूजर्स को पहले के मुकाबले डबल बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाएंगे। प्लान्स की कीमत 649 रुपये से शुरू होती है, जो कि 3999 रुपये तक के प्लान्स पर मिलेगी। इन प्लान्स में यूजर्स को डेटा, इनकमिंग कॉलिंग व SMS की सुविधा मिलती है। यदि आप विदेश यात्रा करने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो वीआई के ये प्लान्स आपके काफी काम आने वाले हैं। news और पढें: 111 रुपये का Vi प्लान, महीनेभर मिलेंगे ये सब बेनेफिट्स

Vodafone Idea Updated International Roaming Plans

Vodafone Idea Rs 649 Plan: वीआई का 649 रुपये वाला इंटरनेशनल रोमिंग (IR) पैक अपग्रेड हो गया है। यह प्लान पहले 1 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। बेनेफिट्स की बात करें, तो प्लान में पहल 500MB डेटा, 50 मिनट्स आउटगोइंग कॉलिंग, फ्री इनकमिंग कॉलिंग व 10 फ्री SMS की सुविधा मिलती थी। वहीं, अब इस प्लान में यूजर्स को 500MB नहीं बल्कि 1GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Rs. 2999 Plan: 2999 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान पहले यूजर्स को 5GB डेटा का एक्सेस देता था। हालांकि, अब इस प्लान में 10GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, प्लान में 300 मिनट्स आउटगोइंग कॉलिंग, फ्री इनकमिंग कॉलिंग और 50 फ्री SMS की सुविधा शामिल है। यह प्लान 10 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।

Rs. 3999 Plan: 3999 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह प्लान 30 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। पहले यह प्लान यूजर्स को 12GB डेटा का एक्सेस देता था। हालांकि, अब इस प्लान में 30GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। इसके अलावा, प्लान में 1500 मिनट्स आउटगोइंग कॉलिंग मिलेग। इसके अलावा, यह प्लान फ्री इनकमिंग कॉलिंग बेनेफिट देता है। इस प्लान में 100 फ्री SMS की सुविधा भी शामिल है।

अगर आप विदेश यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो वीआई के ये प्लान आपके लिए ही हैं। ये प्लान्स आपको कॉलिंग, डेटा व SMS बेनेफिट्स प्रोवाइड करते हैं।