comscore

Vodafone Idea (Vi) का सबसे सस्ता 4GB डेटा प्लान, मिलेगी 56 दिन की वैलिडिटी

Vodafone Idea (Vi) कंपनी अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान लेकर आती है। यहां जानें 56 दिन की वैलिडिटी वाले सबसे सस्ते प्लान की डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Nov 20, 2023, 08:13 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vodafone Idea (Vi) के इस प्लान में मिलेगी 56 दिन की वैलिडिटी
  • प्लान में मिलेंगे 600 SMS फ्री
  • इस प्लान में मिलता है 4GB डेटा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea (Vi) कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई आकर्षक प्लान लेकर आती है। इन प्लान्स में यूजर्स को कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स प्रोवाइड किए जाते हैं। अगर आप कम से कम कीमत में लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काफी काम आने वाला है। आज हम आपको वोडाफोन आइडिया के ऐसे सबसे सस्ते प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। वीआई का यह प्लान 56 दिन तक की लंबी वैलिडिटी के साथ आता है। आइए जानते हैं इस प्लान की कीमत और बेनेफिट्स की डिटेल। news और पढें: Vi का सुपरहिट प्लान, अनलिमिटेड डेटा के साथ OTT फ्री

Vodafone Idea (Vi) कंपनी के इस प्लान की कीमत 329 रुपये है। यह प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में कॉलिंग, डेटा व एसएमएस सब कुछ शामिल है। news और पढें: Vi का 49 रुपये वाला प्लान, मिलेगा 20GB डेटा और...

डेटा और कॉलिंग बेनेफिट्स-

बेनेफिट्स की बात करें, तो वोडाफोन आइडिया का 329 रुपये वाला रिचार्ज प्लान 4GB डेटा के साथ आता है। इस 4GB डेटा का इस्तेमाल आप 56 दिनों तक कभी भी कर सकते हैं। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा शामिल है। साथ ही वोडाफोन आइडिया के इस प्लान में यूजर्स को 600 फ्री SMS की सुविधा मिलती है।

वीआई का यह प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगा, जिन्हें डेटा से ज्यादा लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश है। यह प्लान यूजर्स को कम कीमत में लंबी वैलिडिटी प्रोवाइड करता है। अगर आपके घर में वाई-फाई की सुविधा है, तो आप इस प्लान के साथ जा सकते हैं। 4GB डेटा से अलग इंटरनेट की सुविधा आपको घर के वाई-फाई में मिल जाएगी। वहीं, कम रिचार्ज में 56 दिन तक आपका वीआई नंबर ऑन रहेगा, जिस पर कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा उपलब्ध होगी।

Jio-Airtel प्लान

Vi के प्लान की तुलना Jio और Airtel प्लान से करें, तो जियो कंपनी 328 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लाती है। यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1.5GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा देता है। Airtel कंपनी 319 रुपये के प्लान में 1 महीने की वैलिडिटी के साथ डेली 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा देती है।