
टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone idea) ने 99 और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान बदलाव किया है। कंपनी ने इन दोनों पॉपुलर रिचार्ज प्लान की वैधता घटा दी है। बता दें कि वीआई ने हाल ही में मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए, जिससे पता चला कि कंपनी अपना घाटा कम करने में सफल रही, लेकिन रेवेन्यू को बूस्ट करने में नाकाम रही। ऐसे में माना जा रहा है कि वीआई ने रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए वैलिडिटी को कम करने का फैसला लिया है।
वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में 28 दिन की जगह अब 15 दिन की समय सीमा मिलेगी। हालांकि, अन्य प्लान में मिलने वाले अन्य बेनेफिट्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूजर्स को पहले के तरह 200MB डेटा और 99 रुपये का टॉक टाइम मिलता रहेगा।
अपडेशन के बाद वोडाफोन आइडिया के इस प्रीपेड प्लान में 28 दिन की बजाय 18 दिन की वैधता मिल रही है। इस रिचार्ज प्लान में कॉलिंग के लिए 10 लोकल वन-नेट नाइट मिनट 2.5 पैसे प्रति सेकेंड की दर से दिया जा रहा है। यूजर नाइट मिनट का लाभ रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उठा सकते हैं।
नोट : ये बदलाव मुबंई टेलीकॉम सर्किल में किए गए हैं। अन्य सर्किल में अब भी 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्लान में 28 दिन की वैधता दी जा रही है।
वोडाफोन आइडिया ने इस महीने की शुरुआत में 549 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को प्लेटफॉर्म से हटाया था। इस रिचार्ज प्लान में 180 दिन की समय सीमा दी जाती थी। इसमें केवल 1GB डेटा मिलता था। हालांकि, इस रिचार्ज प्लान के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और ओटीटी जैसे बेनेफिट्स नहीं दिए जा रहे थे।
याद दिला दें कि टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने पिछले महीने 5G सर्विस को लॉन्च करने का ऐलान किया था। इसके लिए कंपनी ने स्मार्टफोन इंडस्ट्री की दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी (Xiaomi) और मोटोरोला (Motorola) के साथ साझेदारी की थी।
यह जानकारी आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन मंगलम बिरला ने एक इंटरव्यू के दौरान साझा की थी। हालांकि, वीआई की तरफ से अभी तक 5जी सर्विस की लॉन्च डेटा का ऐलान नहीं किया गया है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language