
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 28, 2025, 05:49 PM (IST)
Vodafone Idea
Vodafone Idea (Vi) ने अपने फेमस Non-Stop Hero Recharge Plans को अब मुंबई और महाराष्ट्र-गोवा सर्किल्स में भी शुरू कर दिया है। ये प्लान पहले सिर्फ 9 सर्किल्स में उपलब्ध थे, लेकिन अब इन्हें दो और सर्किल्स में जोड़ा गया है। भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Vi ने ये प्लान सबसे पहले 10 मार्च 2025 को लॉन्च किया था। ये प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 5G डाटा और SMS की सुविधा देते हैं।
मुंबई सर्किल में Vi ने Non-Stop Hero रिचार्ज के तीन प्लान्स शुरू किए हैं ₹450, ₹790 और ₹1180, ₹450 वाला प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा और 100 SMS प्रति दिन मिलते हैं। ₹790 वाला प्लान 56 दिन की वैधता देता है और इसमें 101 SMS प्रतिदिन की लिमिट है। वहीं ₹1180 वाला सबसे लंबा प्लान है, जिसकी वैधता 84 दिन है और इसमें 102 SMS प्रतिदिन मिलते हैं। अगर कोई यूजर अपने SMS लिमिट से ज्यादा मैसेज भेजता है तो उसे लोकल SMS के लिए ₹1 और STD SMS के लिए ₹1.5 चार्ज देना होगा।
महाराष्ट्र और गोवा सर्किल्स के यूजर्स को भी यही सुविधाएं मिलेंगी, लेकिन थोड़े सस्ते दामों में। यहां Non-Stop Hero प्लान ₹398, ₹698 और ₹1048 में उपलब्ध हैं। ₹398 वाला प्लान 28 दिन की वैधता के साथ आता है, वहीं ₹698 वाला 56 दिन और ₹1048 वाला 84 दिन की वैधता देता है। सभी प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा और 100 SMS प्रतिदिन मिलते हैं।
Vi ने Non-Stop Hero Plans को सबसे पहले राजस्थान, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, नॉर्थ ईस्ट, असम, चेन्नई और तमिलनाडु में लॉन्च किया था। इन सर्किल्स में प्लान ₹365 से शुरू होकर ₹1599 तक जाते हैं। सबसे महंगे ₹1599 वाले प्लान में 84 दिन की वैधता, Truly अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड डेटा, 100 SMS प्रतिदिन के साथ-साथ Netflix का बेसिक सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इस तरह Vi अपने ग्राहकों को एक किफायती और फुल पैक प्लान दे रहा है जिसमें डाटा, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट सबकुछ शामिल है।