Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 18, 2023, 09:04 PM (IST)
Vodafone Idea (Vi) भारतीय टेलीकॉम सेक्टर की तीसरी दिग्गज कंपनी है। वीआई कंपनी ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने और अपनी प्रतिद्वंदी कंपनियों को टक्कर देने के लिए एक से बढ़कर एक प्लान लेकर आती है। इसी कड़ी में अब एक बार फिर वोडाफोन आइडिया कंपनी ने अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो के तहत एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है। खास बात यह है कि वीआई का यह प्लान बजट-फ्रेंडली है, जिसके लिए यूजर्स को अपनी जेब खाली नहीं करनी पड़ेगी। आइए जानते हैं इस नए वीआई प्लान की सभी डिटेल्स। और पढें: Vodafone Idea यूजर्स हुए खुश, नंबर चालू रखने में मदद रखेंगे ये 2 सस्ते प्लान, जानें कीमत
Vodafone Idea (Vi) के इस नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत सिर्फ 202 रुपये है। यह 202 रुपये का प्लान 1 महीने की वैलिडिटी के साथ आता है। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह कोई समान्य रिचार्ज प्लान नहीं है। इस प्लान में आपको कॉलिंग, डेटा और एसएमएस संबंधी बेनेफिट्स नहीं मिलेंगे। और पढें: मात्र 141 में मिलेगा रोज 1.5GB डेटा, जानें बेनेफिट्स
वीआई का यह 202 रुपये वाला एक एंटरटेनमेंट रिचार्ज प्लान है। यह प्लान यूजर्स को 1 महीने का Vi Movies & TV Pro सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करता है। इस प्लान में यूजर्स को 13 से ज्यादा OTT प्लान्स का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलता है। इन ओटीटी प्लेटफॉर्म में Disney+ Hotstar, Sony Liv व SunNXT जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं।
जैसे कि हमने बताया यह वीआई का एंटरटेनमेंट रिचार्ज प्लान है, टेलीकॉम बेनेफिट्स के लिए आपको एक अलग बेस प्लान की आवश्यकता होगी। इस बेस प्लान के तहत आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेटा और एसएमएस की सुविधा प्राप्त होगी।
अगर आप सस्ते में एक अच्छे बेस प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें Vodafone Idea (Vi) कंपनी 219 रुपये का एक प्लान लेकर आती है। इस प्लान में यूजर्स को 21 दिन की वैलिडिटी मिलती है। बेनेफिट्स की बात करें, तो वीआई के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यूजर्स को डेली 1GB डेटा मिलता है। इसमें रोजाना 100 फ्री एसएमएस भेजने की सुविधा भी शामिल है।