comscore

Vodafone Idea (Vi) का सस्ता प्लान, डेटा के साथ SonyLiv का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री

Vi का पास एक ऐसा सस्ता प्लान है, जिसमें SonyLiv का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त में मिल रहा है। इस अलावा, पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेटा भी दिया जा रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 08, 2024, 01:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Vi देश की तीसरी दिग्गज कंपनी है
  • कंपनी के पास सस्ता रिचार्ज प्लान है
  • इसमें ओटीटी का सब्सक्रिप्शन बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के मिलता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Vodafone Idea यानी Vi देश की तीसरी दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान मौजूद हैं। इनमें सुपर फास्ट डेटा से लेकर अनलिमिटेड कॉलिंग तक दी जा रही है। इन ही में से एक ऐसा सस्ता प्रीपेड प्लान है, जिसमें OTT सब्सक्रिप्शन मुफ्त में मिल रहा है। इसकी कीमत 100 रुपये से कम है। सबसे अच्छी बात यह है कि प्रीपेड पैक सभी टेलीकॉम सर्किल में उपलब्ध है। आइए जानते हैं इस वीआई प्लान (Vi Plans) के बारे में… news और पढें: Vi का अनलिमिटेड डेटा प्लान, कीमत 400 से कम

Vi Plan

Vi के प्रीपेड प्लान की कीमत 95 रुपये है। इस पैक में इंटरनेट यूज करने के लिए 4GB डेटा दिया जा रहा है। इस पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा, रिचार्ज प्लान में एक महीने के लिए SonyLiv का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। इस प्रीपेड पैक की वैधता 14 दिन की है। इस प्रीपेड पैक का इस्तेमाल सिम एक्टिव रखने के लिए भी किया जा सकता है। news और पढें: WhatsApp–Telegram जैसी कंपनियां नई सरकारी SIM Binding पॉलिसी से नाराज, लेकिन Jio–Airtel ने इस फैसले का किया स्वागत

कहां से करें रिचार्ज

वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है।

हाल ही में बढ़ाई कीमत

वोडाफोन आइडिया ने कुछ दिन पहले अपने प्लान्स की कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान किया था। इस अपडेशन के तहत प्लान्स की कीमत में 20 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है। अब ग्राहकों को 179 रुपये वाला प्लान 199 रुपये, 495 रुपये वाला 509 रुपये और 1799 रुपये वाला 1999 रुपये में मिलेगा।

प्रीपेड के अलावा पोस्टपेड प्लान की कीमत में भी वृद्धि की गई है। अब वीआई का 401 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान 451 रुपये में मिलेगा। वहीं, 501 रुपये वाले पैक को 551 रुपये, 601 रुपये वाले को 701 रुपये और 1001 रुपये वाले को 1201 रुपये में रिचार्ज कराया जा सकेगा।

आपको बता दें कि वीआई के अलावा जियो (Jio) और एयरटेल (Airtel) ने भी अपने प्रीपेड प्लान्स में 20 से 25 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर) को बढ़ाने के लिए टैरिफ हाइक किया गया है।

कब लॉन्च करेगी 5G

वोडाफोन आइडिया की तरफ से अभी तक 5G सर्विस लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सेवा को इस साल लॉन्च किया जाएगा।