comscore

Jio के इन 5 प्लान्स में मिलेगा Netflix, Amazon Prime और JioHotstar Free, जानें कीमत और बेनिफिट

अब सिर्फ रिचार्ज करने पर डेटा और कॉलिंग ही नहीं, फ्री में मिलेगा आपका पसंदीदा OTT भी, Jio के कुछ खास प्लान्स में आपको Netflix, Amazon Prime Video और JioHotstar जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिल रहा है। आइए जानते हैं कौन-से हैं ये धांसू प्लान्स।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 08, 2025, 08:43 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप मोबाइल पर मूवी, वेब सीरीज या लाइव स्पोर्ट्स देखना पसंद करते हैं और हर वक्त डेटा ऑन रखते हैं, तो Jio के ये नए प्रीपेड प्लान्स आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं। अब सिर्फ तेज इंटरनेट ही नहीं, बल्कि आपको Netflix, Amazon Prime Video, Zee5, Sony Liv और JioHotstar जैसे पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म्स का सब्सक्रिप्शन भी बिल्कुल मुफ्त मिल रहा है और सबसे बड़ी बात ये प्लान्स सिर्फ ₹100 से शुरू हो रहे हैं, यानी कम खर्च में एंटरटेनमेंट और कनेक्टिविटी दोनों का पूरा मजा। आइए जानते हैं ऐसे 5 दमदार Jio प्लान्स के बारे में। news और पढें: Jio यूजर्स की मौज कराएंगे ये रिचार्ज प्लान, 500 से कम में हर दिन मिलेगा 2GB डेटा

₹100 वाला प्लान (सबसे सस्ता और दमदार)

अगर आप कम खर्च में डेटा और OTT का मजा लेना चाहते हैं, तो यह प्लान आपके लिए है। इसमें आपको 5GB डेटा पूरे 90 दिनों के लिए मिलता है। यह 5G नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इसके साथ ही JioCinema (जिसे JioHotstar भी कहा जा रहा है) का सब्सक्रिप्शन मुफ्त मिलता है। यानी 100 रुपये में तीन महीने तक OTT और डेटा दोनों का फायदा। news और पढें: Jio यूजर्स के मजे, एक ही प्लान में मिल रहे SonyLIV और ZEE5 बिल्कुल Free

₹445 वाला प्लान (OTT लवर्स के लिए बेस्ट)

अगर आप ढेर सारी OTT ऐप्स देखते हैं, तो यह प्लान आपके लिए एकदम सही है। इसमें हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS रोज मिलते हैं, 28 दिनों के लिए। इसके साथ आपको 9 से ज्यादा OTT ऐप्स जैसे Sony Liv, Zee5, Lionsgate Play, Discovery+, FanCode, Sun NXT, Planet Marathi, Kanchha Lannka, HoiChoi और Chaupal का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ ही JioTV और JioCloud भी फ्री मिलते हैं। news और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, इस रिचार्ज प्लान में मिल रहा Netflix और Zee5 बिल्कुल फ्री

₹1029 वाला प्लान (प्राइम वीडियो के दीवानों के लिए)

इस प्लान में आपको हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS रोज मिलते हैं, पूरे 84 दिनों तक। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें Amazon Prime Video का फ्री सब्सक्रिप्शन शामिल है। अगर आप Prime Original वेब सीरीज, मूवीज या ऑफलाइन डाउनलोडिंग पसंद करते हैं, तो यह प्लान आपके लिए शानदार है।

₹1049 वाला प्लान (Sony Liv और Zee5 के साथ)

यह प्लान भी ₹1029 वाले प्लान जैसा ही है 2GB डेटा रोज, अनलिमिटेड कॉल्स, 100 SMS प्रति दिन और वैधता 84 दिनों की। फर्क सिर्फ इतना है कि इसमें Amazon Prime की जगह आपको Sony Liv और Zee5 का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसके साथ JioTV और JioCloud की सुविधा भी मुफ्त है।

₹1299 वाला प्लान (Netflix चाहने वालों के लिए)

अगर आप Netflix पर फिल्में और वेब सीरीज देखते हैं, तो ये प्लान आपके लिए परफेक्ट है। इसमें हर दिन 2GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 100 SMS रोज मिलते हैं, पूरे 84 दिनों तक। सबसे बड़ी बात इसमें Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। साथ में JioTV और JioCloud भी बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के मिलते हैं।