Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jun 13, 2024, 03:43 PM (IST)
Tata Play Anime लवर्स के लिए खास सर्विस लेकर आया है। इसके तहत व्यूअर्स अपने टीवी पर बेहद कम खर्च में जापानी एनीमेशन शोज, सीरीज और मूवीज स्थानिय भाषाओं में देख पाएंगे। इसके अलावा यह सेवा ऑफिशियल मोबाइल ऐप में भी मिलेगी, जिससे यूजर्स चलते-फिरते भी अपने पसंदीदा शोज देख सकेंगे। आइए नीचे खबर में जानते हैं इस सर्विस से जुड़ी डिटेल…
टाटा प्ले की नई सर्विस के तहत व्यूअर्स अपने टीवी एवं मोबाइल पर Naruto, Sergeant Keroro, Ninjaboy Rantaro, Naruto Shippuden, Black Clover और Robotan जैसे एनीमेशन शोज हिंदी, तमिल और मलयालम भाषा में देख सकते हैं।
कंपनी की चीफ कंटेंट ऑफिसर पल्लवी पुरी का कहना है कि टाटा प्ले पर एनीमे लोकल हमारी संपूर्ण पेशकश करेगा। हमारी सेवा बेहतरीन कंटेंट प्रदान करेगी। हमारे व्यूअर्स को बेहतर मनोरंजन मिलेगा। हम एंटरटेनमेंट कंपनी Culver Max का धन्यवाद करते हैं।
कंपनी के मुताबिक, Anime Local सर्विस को टीवी और मोबाइल ऐप यूजर्स केवल 2 रुपये प्रति दिन के हिसाब से आधिकारिक वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाकर एक्सेस कर सकते हैं।
टाटा प्ले ने पिछले महीने यानी मई में अमेजन प्राइम के साथ हाथ मिलाया था। इसके तहत टाटा प्ले बिंज के साथ प्राइम लाइट को ऐड किया गया है। इससे यूजर्स अब प्राइम वीडियो का कंटेंट देख पाएंगे। इसमें 2 स्क्रीन मिलेंगी और टीवी व मोबाइल पर कंटेंट देखा जा सकेगा। इस पैक की कीमत 199 रुपये है। इसमें 6 ओटीटी ऐप मौजूद हैं। इसके अलावा, एक और पैक उपलब्ध है, जिसकी कीमत 349 रुपये है। इसमें 33 ओटीटी ऐप का एक्सेस दिया जा रहा है।
इससे पहले पिछले साल बिंज प्लेटफॉर्म पर 3 रीजनल ओटीटी प्लेटफॉर्म को ऐड किया गया था, जिनमें Manorama MAX, Koode, और Tarang Plus के नाम शामिल हैं। इसकी कीमत 299 रुपये प्रति माह है। इसमें मूवी, वेब सीरीज और सीरियल शामिल हैं, जो कई भाषाओं में उपलब्ध है।