comscore

Diwali पर Jio का तोहफा, रिचार्ज प्लान पर 23 दिनों की एक्स्ट्रा वैलिडिटी

Reliance Jio ने दिवाली के मौके पर यूजर्स को तोहफा दिया है। कंपनी के लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान में अब एक्सट्रा वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। इसमें यूजर्स को 912GB डेटा का लाभ मिलता है।

Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 09, 2023, 07:01 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Reliance Jio ने दिवाली के मौके पर यूजर्स को तोहफा दिया है।
  • अपने लंबी वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान के साथ एक्सट्रा वैलिडिटी ऑफर की है।
  • इसके अलावा प्लान में कई और बेनिफिट्स मिल रहे हैं।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reliance Jio ने दिवाली के खास मौके पर अपने यूजर्स को तोहफा दिया है। अपने एक एनुअल रिचार्ज प्लान पर यूजर्स को 23 दिनों की एक्सट्रा वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। इस प्लान में यूजर्स को 912.5GB डेटा मिलेगा। इसके अलावा पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का ऑफर मिल रहा है। यही नहीं, जियो अपने कई और प्लान के साथ दिवाली के मौके पर नए बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है, जिनमें Netflix का सब्सक्रिप्शन, एक्सट्रा डेटा आदि शामिल हैं। जियो ने हाल में Jio Prime 4G की सेल भी शुरू की है। आइए, जानते हैं इस ऑफर के बारे में… news और पढें: Jio vs Airtel: डेली 3GB डेटा वाले बेस्ट प्लान्स, कौन-सी कंपनी लाती है सबसे सस्ता प्लान? जानें यहां

एक्सट्रा वैलिडिटी

रियलांस जियो ने अपने X (Twitter) हैंडल से इस दिवाली ऑफर की घोषणा की है। कंपनी ने 2,999 रुपये वाले एनुअल प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को 23 दिनों की अतिरिक्त वैलिडिटी मिल रही है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है और इसमें डेली 2.5GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। कुल मिलाकर यूजर को इस प्लान में 912.5GB डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में हर दिन 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर को JioTV, JioCinema और JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। 5G स्मार्टफोन यूजर को इस प्लान के था अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा मिल रहा है। news और पढें: Jio यूजर्स की बल्ले-बल्ले, 35,100 रुपए वाला Google AI Pro प्लान मिलेगा बिल्कुल फ्री, पूरे 18 महीनों तक

लंबी वैलिडिटी वाले अन्य प्लान

Jio के अन्य लॉन्ग वैलेडिटी वाले प्लान्स की बात करें तो यह 3,227 रुपये में आता है। इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ-साथ डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है। इस प्लान में भी यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को Amazon Prime Video Mobile Edition का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। यही नहीं, इसमें JioCinema ऐप का एक्सेस मिलेगा।

जियो के एक और 365 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान आता है, जिसके लिए यूजर्स को 3,662 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ-साथ हर दिन 2.5GB डेटा और 100 फ्री SMS का लाभ मिलता है। यह प्रीपेड प्लान SonyLIV, Zee5, JioTV, JioCinema और JioCloud ऐप्स सब्सक्रिप्शन के साथ आता है।