comscore

JioCinema Premium का 89 रुपये वाला Family प्लान हुआ सस्ता, डिस्काउंट ऑफर

JioCinema Premium Family पैक को कंपनी ने 89 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। अब इस प्लान पर स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है, जिसके बाद इसे और भी सस्ते में एक्टिवेट किया जा सकता है। जानें डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 11, 2024, 07:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • JioCinema Premium Family पैक हुआ सस्ता
  • प्लान की कीमत सिर्फ 89 रुपये थी
  • अब और कम हुई कीमत
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Reliance Jio ने हाल ही में JioCinema Premium के सस्ते सब्सक्रिप्शन प्लान लॉन्च किए हैं। वहीं, अब कंपनी ने इन प्लान्स में नया डिस्काउंट ऑफर पेश कर दिया है। डिस्काउंट के बाद अब जियोसिनेमा प्रीमियम प्लान को अब आप और भी सस्ते में एक्टिवेट करा सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ऑफर अभी सिर्फ JioCinema Premium Family प्लान पर ही लागू हुआ है। इस प्लान को कंपनी ने कुछ समय पहले महज 89 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं, अब इसे आप और भी सस्ते में पा सकते हैं। जानें ऑफर की डिटेल्स। news और पढें: Bigg Boss 19 Grand Finale: TV ही नहीं.. मोबाइल पर भी देख सकेंगे बिग बॉस 19 का फिनाले Live, जानें कैसे

JioCinema Premium Family पैक की बात करें, तो इस प्लान को कंपनी ने पहले 89 रुपये की कीमत में लॉन्च किया था। वहीं, अब इस प्लान पर कंपनी ने 13 रुपये का डिस्काउंट ऑफर पेश कर दिया है। ऐसे में अब इस प्लान की कीमत घटकर 76 रुपये हो गई है। इस ऑफर का फायदा आप JioCinema ऐप और वेबसाइट के जरिए ले सकते हैं। इसके अलावा, यह ऑफर 29 रुपये वाले प्लान पर उपलब्ध नहीं है। news और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन

JioCinema Premium plan: Benefits

कंपनी JioCinema Premium के तहत 29 रुपये और 89 रुपये के दो प्लान लेकर आती है। यह दोनों ही प्लान यूजर्स को Ads फ्री कॉन्टेंट स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड करते हैं। साथ ही प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ यूजर्स को जियोसिनेमा पर 4K क्वालिटी में HBO कॉन्टेंट का भी आनंद ले सकते हैं। 29 रुपये वाले जियोसिनेमा प्लान में यूजर्स को सिंगल डिवाइस पर 1 महीने तक का सब्सक्रिप्शन मिलता है। news और पढें: Bigg Boss OTT 3: फाइनलिस्ट के पास हैं ये लग्जरी कारें

हालांकि, यह प्लान भी 4K क्वालिटी देता है। इसके अलावा, प्लान में ऑफलाइन स्ट्रीमिंग सुविधा भी शामिल है। वहीं, दूसरी ओर Family प्लान में भी यूजर्स को 1 महीने का सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, इस प्लान के साथ आप जियोसिनेमा प्रीमियम ऐप को 4 डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

How to get the JioCinema Family plan

1. इसके लिए सबसे पहले आपको JioCinema वेबसाइट या फिर ऐप पर लॉग-इन करना होगा।

2. इसके बाद Premium सेक्शन पर टैप करें।

3. यहां आपको जियोसिनेमा प्रीमियम के दोनों पैक दिखाई देंगे।

3. आप फैमिली प्लान पर क्लिक करके ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

4. Continue and Pay ऑप्शन पर क्लिक करके पेमेंट करें और 4K वीडियो क्वालिटी का आनंद लें।