Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Feb 27, 2025, 05:17 PM (IST)
Jio के कई प्रीपेड प्लान आते हैं। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी जियो ने हाल ही में वॉयस ऑनली पैक भी पेश किए हैं। इन प्लान्स में कंपनी अपने यूजर्स को वॉयस कॉल के साथ-साथ और भी बेनिफिट्स मिलते हैं। जियो के Voice Prepaid Plans के तहत दो प्लान्स आते हैं। इसमें से एक प्लान एक साल की भी ज्यादा वैलेडिटी के साथ आता है। ये प्लान्स उन लोगों के लिए काफी उपयोगी हैं, जिन्हें डेटा की नहीं कॉलिंग और लंबी वेलेडिटी की जरूरत होती है। आइये, इन सभी पैक्स के बारे में डिटेल में जानते हैं। और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम
Jio वायस ऑनली प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ और भी बेनिफिट्स देता है। और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान
Jio के पहले Voice Only Plan की कीमत 1748 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस के साथ-साथ 2 OTT का फ्री एक्सेस मिलता है। जियो के इस पैक में JioTV और JioCloud जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इस प्लान की वैलेडिटी एक साल से ज्यादा है। यह पैक 336 दिन के लिए वैलिड होता है।
कंपनी का दूसरा वॉयल ऑनली प्लान 448 रुपये का आता है। इस प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा देती है। साथ ही, प्लान में पहले वाले प्लान की तरह ही JioTV और JioCloud का फ्री एक्सेस भी मिलता है। प्लान की वैलेडिटी 84 दिन है।
Jio ही नहीं बल्कि Airtel और Vi (Vodafone Idea) भी इस तरह के कई प्लान्स ऑफर करती है। Airtel और Vi के भी दो-दो वॉयस अनली प्लान आते हैं। एयरटेल के एक प्लान में 365 दिन और दूसरे में 84 दिन की वैलेडिटी मिलती है। इसी तरह Vi के Voice Only Plans भी एक साल ऍऔर 84 दिन की वैलेडिटी के साथ आते हैं। सभी कंपनीयों के प्लान्स की कीमतों में भी ज्यादा अंतर नहीं है।