
Jio Netflix Plans Price Hike: जियो ने जुलाई महीने अपने कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान को महंगा किया था। वहीं, अब कंपनी ने अपने Entertainment पैक को भी महंगा कर दिया है। कंपनी ने अपने 2 मनोरंजन पैक को महंगा कर दिया है, जो कि Netflix सब्सक्रिप्शन के साथ आते थे। पहले कंपनी के पोर्टफोलियो में मौजूद नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पैक की कीमत 1,099 रुपये और 1499 रुपये थी। हालांकि, अब ये दोनों ही पैक महंगे हो गए हैं। आइए जानते हैं प्लान की नई कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स।
Jio कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में 2 Entertainment प्लान मौजूद हैं। ये प्लान Netflix के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। पहले इन प्लान की कीमत 1,099 रुपये और 1,499 रुपये थी। हालांकि, अब कंपनी ने दोनों ही प्लान को महंगा कर दिया है। 1,099 रुपये के प्लान में 200 रुपये का इजाफा किया गया है। अब यह प्लान आपको 1,299 रुपये में मिलेगा। वहीं, दूसरी ओर 1,499 रुपये वाले प्लान में 300 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जो कि 1,799 रुपये का हो गया है।
बेनेफिट्स की बात करें, तो 1,099 रुपये का जियो प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा का एक्सेस मिलता है। साथ ही इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा शामिल है। इस प्लान में आप रोजाना 100 फ्री SMS भेज सकते हैं। यह प्लान आपको Netflix फ्री सब्सक्रिप्शन देता है।
वहीं, दूसरी तरफ 1,799 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी भी 84 तक दिन की है। हालांकि, इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स अलग है। यह प्लान यूजर्स को डेली 3GB डेटा का एक्सेस देता है। 84 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से यह प्लान आपको 252GB डेटा का एक्सेस देगा। इसमें भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलती है। साथ ही आप इस प्लान के साथ डेली 100 SMS भेज सकते हैं। यह प्लान भी आपको Netflix का फ्री सब्सक्रिप्शन प्रोवाइड करेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language