Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Sep 10, 2024, 11:45 AM (IST)
Jio का पोर्टफोलियो काफी बड़ा है। इसमें हर प्रकार के प्लान्स की भरमार है, जिनमें हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रीमियम ऐप्स जैसे बेनेफिट्स मिल रहे हैं। हम आपको यहां टेलीकॉम कंपनी के ऐसे प्लान्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिनमें आपको 300GB डेटा महीना मिलेगा। इसके अलावा, इन प्लान में Netflix जैसे ओटीटी ऐप्स का एक्सेस और असिमित कॉलिंग मिलेगी। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
1549 रुपये वाला प्लान और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
यह कंपनी का पोस्टपेड प्लान है। इस पैक में 500GB डेटा रोलओवर के साथ 300GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100SMS मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में Netflix और Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। साथ ही, जियो क्लाउड, सिनेमा और टीवी का एक्सेस मिल रहा है। और पढें: Jio के सस्ते गेमिंग प्लान, 100 से कम में खेलने को मिलेंगे 500 से ज्यादा Games फ्री
749 रुपये वाला प्लान
यह जियो का फैमिली पोस्टपेड प्लान है। इंटरनेट यूज करने के लिए इस प्लान में 100GB डेटा डेटारोलओवर सुविधा के साथ आ रहा है। इस पैक में 3 परिवार के सदस्य को जोड़ सकते हैं और उन्हें अतिरिक्त 5GB डेटा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में Netflix और Amazon Prime Lite का एक्सेस भी फ्री में दिया जा रहा है। प्लान में क्लाउड और सिनेमा भी है।
649 रुपये वाला प्लान
जियो इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा दे रहा है। इसमें फैमिली एड-ऑन की सुविधा नहीं मिलती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS मिलते हैं। इसके अलावा, प्लान में जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। इस प्लान को आप ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रिचार्ज करा सकते हैं।