Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Aug 07, 2024, 02:29 PM (IST)
Jio देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी है। इसके पोर्टफोलियो में अलग-अलग रेंज के प्रीपेड प्लान्स मौजूद हैं, जिनमें सुपर फास्ट डेटा समेत अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS जैसे बेनेफिट्स मिलते हैं। इन ही में से एक ऐसा प्रीपेड पैक भी है, जिसमें OTT ऐप Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। अगर आप इस प्लान को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको इस खबर में जियो के धाकड़ प्लान की डिटेल बताने जा रहे हैं। और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां
जियो के इस प्रीपेड प्लान की कीमत 1029 रुपये है। इस पैक को रिचार्ज करने पर रोजाना 2GB डेटा (कुल 168GB डेटा) और 100SMS मिलते हैं। अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग करने के लिए पैक में अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा, प्रीपेड प्लान में Amazon Prime Video के मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिल रहा है। और पढें: Jio का धाकड़ प्लान, फ्री OTT और रोज 2.5GB डेट के साथ मिलेगी 365 दिन की वैलिडिटी
टेलीकॉम कंपनी जियो इस प्रीपेड प्लान में जियो टीवी, सिनेमा और क्लाउड का एक्सेस दे रहा है। इस पैक में 84 दिन की वैधता मिल रही है। यानी कि आप 3 महीने तक बिना रिचार्ज किए बेनेफिट्स का लाभ उठा पाएंगे। और पढें: Jio का नया मात्र 100 रुपये का प्लान, डेटा के साथ JioHotstar OTT मिल रहा बिल्कुल FREE
जियो के इस डेटा प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप से रिचार्ज कराया जा सकता है।
आखिर में आपको बताते चलें कि टेलीकॉम ऑपरेटर जियो ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए इंडिपेंडेंस डे ऑफर पेश किया था, जिसके तहत अब यूजर्स को जियो फाइबर कनेक्शन लेने पर इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यूजर्स बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के कनेक्शन लगवा सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कनेक्शन लेने पर 1000 का इंस्टॉलेशन चार्ज देना पड़ता है। हालांकि, अब एक भी रुपया नहीं देना होगा।
जियो ने ऑफर पेश करने से पहले अपने यूजर्स को फायदा पहुंचाने के लिए 349 रुपये वाले प्लान की समय सीमा बढ़ाई थी। इसमें पहले 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी। अपडेशन के बाद अब यूजर्स को इस रिचार्ज पैक में पूरे 30 दिन यानी 1 महीने की वैधता मिलती है। अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो पैक में डेली 2GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें रोज 100SMS मिलने के साथ असीमित कॉलिंग मिल रही है।