20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio ने Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन वाला नया प्लान किया लॉन्च, जानें कीमत

Jio कंपनी ने अपने यूजर्स के लिए 84 दिन की वैलिडिटी वाला नया प्लान लॉन्च कर दिया है। इस प्लान में डेटा, कॉलिंग व एसएमएस के साथ-साथ फ्री OTT सब्सक्रिप्शन मिलेगा। जानें प्लान की कीमत और बेनेफिट्स की डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 03, 2024, 01:00 PM IST | Updated: Apr 03, 2024, 06:58 PM IST

jio (11)

Story Highlights

  • Jio ने 84 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान किया लॉन्च
  • प्लान में Amazon Prime Video सब्सक्रिप्शन मिलेगा फ्री
  • हाल ही में JioBharat प्लान हुआ था लॉन्च

Jio ने अपने प्रीप्रेड रिचार्ज पोर्टफोलियो में एक नया प्लान शामिल कर दिया है। इस प्लान की कीमत 857 रुपये है। यह प्लान यूजर्स को लंबी वैलिडिटी के साथ डेटा, कॉलिंग व OTT जैसे बेनेफिट्स प्रोवाइड करता है। अगर आप जियो ग्राहक हैं और अपने लिए लंबी वैलिडिटी, डेटा, कॉलिंग और OTT बेनेफिट्स से लैस प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। आइए जानते हैं जियो के इस नए प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Reliance Jio Rs 857 Recharge Plan

जियो कंपनी ने 857 रुपये का नया प्लान पेश कर दिया है। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन तक की है। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो के इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा की सुविधा मिलेगी। यह प्लान आपको 84 दिन तक रोज 2GB डेटा का एक्सेस देगा। 84 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से प्लान में आपको 168GB डेटा का एक्सेस मिलेगा। डेली डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 Kbps रह जाती है।

इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कलिंग भी मिलती है। यूजर्स 84 दिन तक किसी भी नेटवर्क पर अलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा, प्लान में डेली 100 फ्री SMS की सुविधा भी दी गई है। सिर्फ डेटा, कॉलिंग और SMS बेनेफिट ही नहीं बल्कि जियो का यह नया प्लान ग्राहकों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखता है। Jio के इस प्लान में यूजर्स को

Amazon Prime Video Mobile Edition का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह सब्सक्रिप्शन भी पूरे 84 दिन तक के लिए यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके साथ प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud सुविधा भी शामिल की गई है। एंटरटेनमेंट बेनेफिट्स के अलावा, जियो ग्राहकों को इस प्लान के साथ 5G Welcome Offer भी मिलेगा।

TRENDING NOW

JioBharat RS 234 Plan

जियो कंपनी ने इससे पहले जियोफोन ग्राहकों के लिअए 234 रुपये का नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह बजट-फ्रेंडली प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। प्लान में यूजर्स को 0.5GB डेली डेटा मिलता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 28 दिन तक 300 फ्री एसएमएस की सुविधा शामिल है। इस प्लान में यूजर्स को JioSaavn और JioCinema का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language