comscore

Jio ने लॉन्च किए नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक, दुबई से लेकर अमेरिका तक होगी भरपूर बातें

Jio International Roaming Plans: जियो ने कई नए इंटरनेशनल रोमिंग प्लान लॉन्च कर दिए हैं। इन प्लान की कीमत सिर्फ 898 रुपये से शुरू है। प्लान में कॉलिंग, डेटा और SMS की सुविधा दी गई है।

Edited By: Manisha | Published By: Manisha | Published: Jan 11, 2024, 01:17 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Jio ने नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक किए लॉन्च
  • UAE, US और Mexico ट्रैवलिंग के लिए नए प्लान हुए पेश
  • प्लान में डेटा, कॉलिंग और SMS की मिलेगी सुविधा
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio International Roaming Plans: जियो कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में नए इंटरनेशनल रोमिंग पैक लॉन्च कर लिए हैं। इन प्लान की कीमत 898 रुपये से लेकर 3,455 रुपये तक की है। यह प्लान उन ग्राहकों के लिए पेश किए गए हैं, जो कि जल्द UAE, US और Mexico ट्रैवल करने की प्लानिंग कर रहे हैं। बेनेफिट्स की बात करें, तो इन प्लान्स में यूजर्स को भारत से अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और इनकमिंग SMS की सुविधा मिलती है। इसके साथ कंपनी ने एख एनुअल रोमिंग पैक भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2,799 रुपये है। इस प्लान में यूजर्स को 250 मिनिट्स की वॉइस कॉलिंग और डेटा सुविधा मिलती है। आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Jio कंपनी ने अपने इंटरनेशनल रोमिंग पैक में कई नए प्लान शामिल किए हैं, जिनकी कीमत 898 रुपये, 1555 रुपये, 1598 रुपये, 2555 रुपये, 2799 रुपये, 2,998 रुपये और 3455 रुपये हैं। news और पढें: Jio का महीनेभर चलने वाला डेटा प्लान, कीमत मात्र 100 रुपये

UAE Packs

Jio के UAE Packs की बात करें, तो इनकी कीमत 898 रुपये, 1598 रुपये और 2998 रुपये है। बेनेफिट्स की बात करें, तो 898 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 7 दिन की वैलिडिटी मिलती है। 7 दिन की वैलिडिटी के साथ प्लान में 100 मिनिट्स की आउटगोइंग और इनकमिंग वॉइस कॉल, 1GB डेटा औक 100 SMS की सुविधा मिलती है।

1598 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 14 दिन की है। इस प्लान में 150 मिनिट्स की आउटगोइंग और इनकमिंग वॉइस कॉल, 3GB डेटा औक 100 SMS मिलते है।

2998 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 21 दिन की है। इस प्लान में 250 मिनिट्स की आउटगोइंग और इनकमिंग वॉइस कॉल, 7GB डेटा औक 100 SMS मिलते है।

USA, MEXICO & U.S.V.I Packs

जियो के USA, MEXICO और U.S.V.I इंटरनेशनल रोमिंग पैक की बात करें, तो इनकी कीमत 1555 रुपये, 2555 रुपये और 3455 रुपये है।

1555 रुपये वाले प्लान में 10 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में 150 मिनिट्स की वॉइस कॉलिंग, 7GB डटा और 100 SMS मौजूद है।

2555 रुपये वाले प्लान में 21 दिन की वैलिडिटी के साथ 250 मिनिटिस, 15GB डेटा और 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है।

3455 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 30 दिन की है, जिसमें 250 मिनिट्स वॉइस कॉलिंग, 25GB डेटा और 100 SMS शामिल हैं।

Annual Pack

जियो ने इन इंटरनेशनल रोमिंग पैक में एक Annual Pack भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 2799 रुपये है। इस पैक में यूजर्स को 1 साल की वैलिडिटी के साथ 2GB हाई-स्पीड डेटा और 100 मिनिट्स वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इस प्लान में यूजर्स 100 SMS कर सकते हैं।