
Jio पिछले साल की तरह इस बार भी Independence Day Offer लेकर आया है। 15 अगस्त के मौका पर लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी इस नए ऑफर के साथ अपने यूजर्स को कई बेनिफिट्स दे रही है। कंपनी ने 2,999 रुपये वाले Jio Independence Day offer की घोषणा की है। जियो के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान (Jio Prepaid recharge plan) में डेटा, अनलिमिटेड कॉल और फ्री SMS के साथ कई Jio ऐप्स का फ्री एक्सेस भी मिल रहा है। इतना ही नहीं, कंपनी कई डिस्काउंट वाउचर्स भी दे रही है। जियो के इस नए Independence Day Offer की डिटेल के लिए नीचे पढ़ें।
Jio Independence Day Offer के तहत यूजर्स को 2.5GB हाई स्पीड डेली डेटा मिल रहा है। साथ ही, प्लान अनलिमिटेड कॉलिंग और हर रोज 100 फ्री SMS के साथ आता है। इतना ही नहीं, इस पैक में कंपनी JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस दे रही है।
इसके अलावा, ऑफर के तहत यूजर्स को Swiggy पर 249 रुपये का ऑर्डर करने पर 100 रुपये का ऑफ मिलेगा। Yatra से फ्लाइट बुक करने पर 1500 रुपये तक की छूट है। Ajio पर 999 रुपये के ऑर्डर पर यूजर्स फ्लैट 200 रुपये ऑफ पा सकेंगे। इसके अलावा, Netmeds पर 20 प्रतिशत की छूट और RelianceDigital पर 10 प्रतिशत की छूट मिल रही है।
इस प्लान की वैलेडिटी 365 दिन यानी एक साल है। यूजर्स इन सभी सुविधाओं का लाभ 2,999 रुपये में पा सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो ने पिछले साल भी 10 अगस्त को ही इस ऑफर की घोषणा की थी। हालांकि, 2022 और 2023 के प्लान में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं। पिछले साल ऑफर के तहत कंपनी यूजर्स को फ्री में एक साल के लिए Disney+ Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल रहा था। हालांकि, Jio ने इस साल ऑफर में यह सुविधा हटा दी है।
कंपनी ने पिछले साल 75GB अतिरिक्त डेटा के साथ केवल Netmeds, Ixigo और Ajio बेनिफिट ऑफर किया था। 2,999 रुपये वाला जियो का रिचार्ज पैक 365 दिनों की वैलेडिटी वाला एक एनुअल प्लान है। यह 2.5GB डेली हाई-स्पीड डेटा के साथ कुल 912.5GB डेटा देता है। इसके अलावा, इस पैक से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 एसएमएस फ्री मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language