
Jio भारत की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों में से एक है। यह कंपनी अपने रिचार्ज प्लान पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान लेकर आती है, जिसमें आपको डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली एसएमएस और ओटीटी बेनेफिट्स आदि का एक्सेस मिलता है। आज हम आपको जियो के एक ऐसे प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं, जो कि ढेर सारे डेटा के साथ-साथ कई एक्स्ट्रा बेनेफिट्स लेकर आता है। अगर आप जियो ग्राहक हैं, तो आप इस प्लान को जरूर एक्टिवेट करा सकते हैं।
Jio के इस प्लान की कीमत 4199 रुपये है। यह कंपनी का लॉन्ग-टर्म वैलिडिटी प्लान है। इस प्लान में आपको डेली डेटा के साथ-साथ एक्स्ट्रा फ्री डेटा दिया जाता है। इतना ही नहीं यह प्लान वैलिडिटी में भी एक्स्ट्रा बेनेफिट देता है। इस प्लान की वैलिडिटी 168 दिन तक की है। हालांकि, कंपनी इसके साथ 28 दिन की अलग से एक्स्ट्रा वैलिडिटी प्रोवाइड करती है। आइए जानते हैं इस प्लान में मिलने वाले टेलीकॉम बेनेफिट्स की डिटेल्स।
जियो का यह प्लान यूजर्स को डेली 2GB नहीं… 3GB नहीं… बल्कि डेली 5GB डेटा का एक्सेस देता है। डेली डेटा कोटा खत्म हो जाने के बाद इंटरनेट स्पीड @64kbps रह जाती है। 168 दिन और 28 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से इस प्लान में 196GB डेटा प्रोवाइड किया जाएगा। हालांकि, कंपनी डेली 5GB डेटा के साथ-साथ इस प्लान में 96GB एक्स्ट्रा डेटा भी दे रही है। इस हिसाब से यह प्लान कुल मिलाकर आपको 1076GB डेटा देता है। इसके साथ प्लान में Jio Apps का सब्सक्रिप्शन कॉम्पलिमेंट्री मिलता है।
आपको बता दें, जियो के इस प्लान में यूजर्स को वॉइस कॉलिंग और SMS बेनेफिट्स की सुविधा नहीं मिलती है। अगर आप लंबी वैलिडिटी के साथ ढेरा सारा डेटा देने वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यह प्लान आपके काम आ सकता है। कॉलिंग और एसएमएस के लिए आपको अन्य प्लान पर निर्भर होना पड़ेगा।
ध्यान देने वाली बात यह है कि यह जियो का कोई समान्य प्रीपेड रिचार्ज प्लान नहीं है, यह कंपनी का JioLink प्लान है। बता दें, JioLink कंपनी का 4G मॉडम है। अगर आपके पास यह जियो मॉडल मौजूद है, तो आप इस धमाकेदार प्लान का लाभ उठा सकते हैं।
जियो कंपनी ने कुछ समय पहले अपने इंटरनेशनल रोमिंग पोर्टफोलियो में 5 नए प्लान शामिल किए हैं। इन प्लान की कीमत 121 रुपये से शुरू होकर 5999 रुपये तक जाती है। इन प्लान्स में International Wi-Fi Calling, Global Packs, Jio Roam More Packs, IR Data-Only Packs और Travel Pass आदि शामिल है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language