Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Aug 27, 2025, 08:01 PM (IST)
Jio कंपनी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स लेकर आती है। इन प्लान्स में यूजर्स को कम दाम में कई धाकड़ फीचर्स मिलते हैं। आज हम आपको कंपनी के एक ऐसे ही रिचार्ज प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं। यह कंपनी का 450 रुपये से कम की कीमत वाला प्लान है। यह प्लान यूजर्स को भरपूर डेटा बेनेफिट्स देता है। इस प्लान में उन्हें डेली 1GB या फिर 2GB नहीं बल्कि डेली 3GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इसके अलावा, प्लान में कॉलिंग-SMS जैसे टेलीकॉम बेनेफिट्स मिलते हैं। यहां जानें प्लान की कीमत और खूबियां। और पढें: Jio Vs Airtel Vs VI: 400 से कम में आने वाले सबसे धांसू प्लान, मिलेंगे जबरदस्त Benefits
कंपनी के इस प्लान की कीमत मात्र 449 रुपये है। यह Jio कंपनी का एक बजट-फ्रेंडली प्लान है, जिसमें कई आकर्षक बेनेफिट्स ग्राहकों को मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। बेनेफिट्स की बात करें, तो जियो का यह प्लान यूजर्स को डेली 3GB डेटा का एक्सेस प्रोवाइड करता है। 28 दिन की वैलिडिटी के हिसाब से प्लान में आपको कुल मिलाकर 84GB डेटा का एक्सेस मिलता है। डेटा कोटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर @ 64 Kbps रह जाती है। और पढें: Google Gemini 3 हुआ फ्री, Jio यूजर्स को मिला बड़ा तोहफा, ऐसे करें क्लेम
डेटा के अलावा, जियो का यह 449 रुपये का वाल प्लान यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा भी प्रोवाइड करता है। इस प्लान के तहत आप लोकल व एसटीडी कॉल करने में सक्षम हैं। इसके अलावा, प्लान में डेली 100 फ्री SMS की भी सुविधा मिलती है। और पढें: डेली 3GB डेटा देगा यह प्लान, कीमत मात्र 39 रुपये
Jio के प्लान के बेनेफिट्स सिर्फ यही खत्म नहीं होते। यह प्लान आपके मनोरंजन का भी पूरी बंदोबस्त करने वाला है। जियो के इस प्लान में यूजर्स को JIOHOTSTAR का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। यह सब्सक्रिप्शन पूरे 90 दिन तक के लिए फ्री है। अगर आप जियो के ग्राहक हैं और कम कीमत में ज्यादा डेटा और OTT से भरपूर प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो आप जियो के इस 449 रुपये के प्लान का रूख कर सकते हैं।